भक्ति में लीन हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री, फ्लाइट में किया 'हनुमान चालीसा' का पाठ
Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी यानि आज ही के दिन अयोध्या में ऐतिहासिक श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव होने जा रहा है। देश की बड़ी-बड़ी राजनैतिक और धार्मिक हस्तियां राम लला की नगरी में पहुंच रही हैं। इसी कड़ी में बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी अयोध्या पहुंच रहे हैं। फिलहाल अयोध्या जाते हुए फ्लाइट में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आ रहे हैं। आइए इस बारे में जानते हैं।
निर्मोही अखाड़ा होगा अभिषेक समारोह में शामिल
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उत्सवी माहौल के बीच अयोध्या में वाराणसी के पुजारी लक्ष्मी कांत दीक्षित के नेतृत्व में पुजारियों की एक टीम 'प्राण प्रतिष्ठा' के अनुष्ठान का नेतृत्व करेगी। अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई राम लला की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह के अंदर रखा गया है। निर्मोही अखाड़ा भी 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के अभिषेक समारोह में शामिल होगा। इनके साथ-साथ हजारों अतिथियों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता दिया गया है।
प्रधानमंत्री करेंगे कार्यक्रम का नेतृत्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का नेतृत्व करने जा रहे हैं. पीएम मोदी दोपहर 1 बजे सार्वजनिक कार्यक्रम में जाएंगे. दोपहर 2ः15 बजे शिव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में सुरक्षा चाक चौबंद होगी। प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही राम भक्तों का इन्जार खत्म हो जाएगा और 500 साल बाद रामलला अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। आज रामलला अपने अस्थायी टेंट से मुख्य मंदिर में प्रवेश करेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।