Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

मंत्र पढ़ते वक्त पंडित ने गाया फिल्मी गाना, नजारा देख शर्माएं दूल्हा-दुल्हन

05:44 PM Feb 27, 2024 IST | Pratibha
Shadi Mei Pandit Ji Ne Gaya Gana

Shadi Mei Pandit Ji Ne Gaya Gana: सोशल मीडिया पर इस समय शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंडित जी मंत्र पढ़ने के बीच गाना गा रहे हैं। हालांकि ये वीडियो लोगों (Shadi Mei Pandit Ji Ne Gaya Gana) को कुछ खास पसंद नहीं आया है। वह वीडियो पर कमेंट कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

Advertisement
Shadi Mei Pandit Ji Ne Gaya Gana

बीच शादी में पंडित ने गाया फिल्मी गाना

सोशल मीडिया पर आए दिन शादी-ब्याह का वीडियो वायरल होता रहता है। जहां कुछ वीडियो लोगों को भावुक कर देते हैं तो कुछ लोगों को हसने पर मजबूर कर देते हैं। अब आप इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें लोग दूल्हा-दुल्हन की जगह पंडित जी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया (Shadi Mei Pandit Ji Ne Gaya Gana) की जनता को पंडित जी का शादी में गाना पसंद नहीं आया है। दरअसल, इस वीडियो में दिख रहा है कि पंडित जी दूल्हा-दुल्हन के फेरे कराने की जगह गाना गा रहे हैं। इसके अलावा बीच-बीच में वो शेरो शायरी भी करते हैं।

Shadi Mei Pandit Ji Ne Gaya Gana

शेरो शायरी से पंडित जी ने किया एंटरटेन

दरअसल पंडित जी शादी कराने की जगह अपने टैलेंट को दिख रहे हैं। वह प्यार होता है दीवाना सनम…. और अखियां मिलाऊं कभी चुराऊं… गाने गा रहे हैं। इसके अलावा इस बीच वो अपनी शेरो शायरी से लोगों को एंटरटेन भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि पंडित जी का (Shadi Mei Pandit Ji Ne Gaya Gana) गाना सुन वहां मौजूद लोग भी गाने में मग्न होते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा शादी में आए बाराती और घराती भी गाने की धुन में मग्न दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा वहां मौजूद कुछ लोग पंडित जी के गाने का वीडियो भी बना रहे हैं।

Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @ChapraZila नाम के अकाउंट ने शेयर किया

कुछ यूं रहा यूजर्स का रिएक्शन

बता दें कि ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छा रहा है।सोशल मीडिया एक्स पर @ChapraZila नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है। इसी के साथ ही लोग वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ऐसे पंडित जी हो तो शादी की रात आसानी से कट जाएगी। वहीं कुछ लोगों को शादी में पंडित जी का (Shadi Mei Pandit Ji Ne Gaya Gana) गाना पसंद नहीं आया है। उन्होंने वीडियो पर कमेंट कर अपना गुस्सा भी निकाला है। उन्होंने लिखा, अब पंडित जी भी धार्मिक अनुष्ठानों का मजाक उड़ा रहे हैं। हालांकि ये वीडियो कहां का है ये बता पाना मुश्किल है। वीडियो में मौजूद पंडित जी कौन हैं इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article