पत्नी से अलग हुए 'पांड्या स्टोर' फेम अभिनेता Akshay Kharodia, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
12:18 PM Dec 02, 2024 IST | Anjali Dahiya
Advertisement
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रिश्ते बनते और टूटते रहते हैं. इस साल भी कई रिश्ते टूटे. वहीं अब इस लिस्ट में पांड्या स्टोर फेम एक्टर अक्षय खरोदिया का नाम भी शामिल हो गया है.दरअसल अक्षय ने अपनी पत्नी दिव्या पुनेठा से अलग होने की अनाउंसमेंट कर हर किसी को चौंका दिया है. इस जोड़ी की एक दो साल की बेटी भी है|
Advertisement