Pandya Store फेम एक्ट्रेस Pallavi Rao शादी के 22 साल बाद हुआ तलाक, कहा: "पीसफुल जिंदगी के लिए..."
टीवी इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बता दें, पॉपुलर टीवी शो ‘पांड्या स्टोर’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस पल्लवी राव (Pallavi Rao) ने अपने पति सूरज राव से अलग होने का ऐलान किया है। 22 साल के लंबे रिश्ते के बाद इस कपल ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया है। पल्लवी राव (Pallavi Rao) ने मीडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वह और सूरज पिछले दो हफ्तों से अलग रह रहे हैं। पल्लवी ने अपने बयान में कहा, “सूरज और मेरे दो बच्चे हैं। पिछले कुछ वर्षों से हमारे रिश्ते में तालमेल की कमी महसूस हो रही थी। आखिरकार हमने अलग होने का कठिन फैसला लिया।”
बच्चों को लेकर लिया फैसला
पल्लवी (Pallavi Rao) और सूरज के दो बच्चे हैं एक बेटी जिसकी उम्र 21 साल है और एक बेटा जो 18 वर्ष का है। ऐसे में यह फैसला इमोशनली बहुत मुश्किल था. पल्लवी ने कहा, “कभी-कभी आपसी समझदारी से अलग होकर शांति से जीवन जीना बेहतर होता है। मैं सूरज का सम्मान करती हूं और हमेशा उनके अच्छे की कामना करूंगी।”
पल्लवी राव का टीवी करियर
पल्लवी राव (Pallavi Rao) पिछले दो दशकों से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने ‘पांड्या स्टोर’, ‘ये झुकी झुकी सी नजर’, ‘दिया और बाती हम’ जैसे पॉपुलर टीवी धारावाहिकों में दमदार किरदार निभाए हैं। वे अक्सर सहायक भूमिकाओं में नजर आती हैं और दर्शकों के बीच अपनी सादगी और अभिनय के लिए जानी जाती हैं।
सूरज राव का निर्देशन में योगदान
दूसरी ओर, सूरज राव टीवी जगत में एक नामचीन डायरेक्टर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने कई पॉपुलर टीवी शोज का निर्देशन किया है और नामी प्रोडक्शन हाउसेज़ के साथ जुड़कर काम किया है। हालांकि, कपल की ओर से अब तक कानूनी अलगाव या तलाक को लेकर कोई औपचारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। उन्होंने तलाक फाइल करने की प्रक्रिया या समयसीमा पर भी कोई टिप्पणी नहीं की है।
निजी जीवन में बना रहेगा सम्मान
पल्लवी (Pallavi Rao) और सूरज दोनों ने ही अपने बयान में स्पष्ट किया कि उनके बीच भले ही जीवनसाथी के रूप में अब दूरी आ गई हो, लेकिन एक-दूसरे के प्रति सम्मान और शुभकामनाएं हमेशा बनी रहेंगी। बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं पल्लवी पल्लवी राव सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वे अक्सर अपने बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं। हालांकि, उनके दोनों बच्चे अब तक मनोरंजन इंडस्ट्री से दूर ही रहे हैं और अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हैं। इस खबर के सामने आने के बाद इंडस्ट्री के कई कलाकार और फैंस ने पल्लवी को शुभकामनाएं दी हैं और इस मुश्किल फैसले के लिए उनका हौसला बढ़ाया है।
ये भी पढ़ें: 25 साल की उम्र में साउथ की इस मॉडल ने नींद की गोलियां खाकर किया Suicide, जानें आखिर क्या थी वजह?