Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पांड्या की पारी ने पलट दिया मैच का पासा: कोहली

NULL

11:38 PM Sep 17, 2017 IST | Desk Team

NULL

चेन्नई  : भारत के कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि महत्वपूर्ण समय पर हार्दिक पांड्या की तेजर्तार अर्द्धशतकीय पारी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां पांच वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत के लिए मैच बदल दिया। भारत ने बारिश से प्रभावित इस मैच में आस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस पद्धति से 26 रन से हरा दिया और श्रृंखला में 1-0 की बढत बना ली। पांड्या ने 66 गेंदों में 83 रन की शानदार पारी खेली और धोनी के साथ बेहतरीन साझेदारी करते हुए पारी को 281 रन तक पहुंचाने में मदद की।

कोहली ने कहा कि भारत ने आज एकबार फिर साबित किया कि उसका निचला मध्यक्रम कितना शानदार है। उन्होंने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, हमने टास के समय बात की थी कि हम बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं। हमने विकेट गंवाए लेकिन एमएस (धोनी) और केदार ने अच्छा खेल दिखाया। हार्दिक और बाद में एमएस ने पारी की समाप्ति हमेशा की तरह शानदार तरीके से की। उन्होंने कहा, आज यह उदाहरण है कि मध्य और निचला क्रम कितना अच्छा हो सकता है। कोहली ने कहा, हार्दिक खुद पर भरोसा करते हैं, और उनकी पारी मैच का पासा पलटने वाली थी। उनके अंदर तीनों कौशल बराबर के हैं और हम उन्हें पाकर भाज्ञशाली महसूस कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article