Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे पंघाल

एशियाई चैम्पियन अमित पंघाल सितंबर में होने वाली विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में आठ सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।

07:33 AM Jul 10, 2019 IST | Desk Team

एशियाई चैम्पियन अमित पंघाल सितंबर में होने वाली विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में आठ सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।

नई दिल्ली : एशियाई चैम्पियन अमित पंघाल सितंबर में होने वाली विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में आठ सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। पंघाल (52 किग्रा) को एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के कारण चयन ट्रायल से नहीं गुजरना पड़ा जबकि राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक ने शिव थापा को पछाड़ कर नये 63 किलो भार वर्ग में जगह पक्की की। 
Advertisement
रूस के एकतेरिनबर्ग में सात से 21 सितंबर तक खेले जाने वाली इस चैम्पियनशिप में पंघाल और मनीष के अलावा कविन्द्र सिंह बिष्ट (57 किग्रा), दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), ब्रिजेश यादव (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) ने पिछले सप्ताह पटियाला के राष्ट्रीय खेल अकादमी में हुए चयन ट्रायल से टीम में जगह बनायी। 
भारतीय मुक्केबाजी संघ से पहले ही साफ कर दिया था कि हर वर्ग में दो शीर्ष मुक्केबाज ट्रायल में भाग ले सकेंगे और चयन के लिए उन दोनों के हाल के प्रदर्शन को तव्वजों दी जाएगी। इस प्रतियोगिता से पहले ओलंपिक कोटा भी निर्धारित था लेकिन आईओसी ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ में प्रशासनिक और वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगते हुए 2020 ओलंपिक खेलों के लिए प्रतियोगिता आयोजित कराने पर रोक लगा दी है।
Advertisement
Next Article