मुश्किल में कटा है पंकज त्रिपाठी का बचपन, एक्टर ने बताया 'बचपन में मुश्किल से कोई पैसा देखा था'
बॉलीवुड में अक्सर हम देखते आये है स्टार्स की चमक धमक से भरी ज़िन्दगी। एक स्टार अपने struggling दिनों में कितनी मेहनत करता है ये दर्शक नहीं देख पाते है। खास तौर पर स्टार जो बॉलीवुड से ताल्लुक नहीं रखते। उन्हें अपने शुरूआती दिनों में बहुत कुछ देखने को मिलता है। ऐसे ही एक एक्टर है पंकज त्रिपाठी।
03:44 PM May 15, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड में अक्सर हम देखते आये है स्टार्स की चमक धमक से भरी ज़िन्दगी। एक स्टार अपने struggling दिनों में कितनी मेहनत करता है ये दर्शक नहीं देख पाते है। खास तौर पर स्टार जो बॉलीवुड से ताल्लुक नहीं रखते। उन्हें अपने शुरूआती दिनों में बहुत कुछ देखने को मिलता है। ऐसे ही एक एक्टर है पंकज त्रिपाठी। पंकज उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक है जिन्होंने अपना फिल्मी करियर तो काफी सालो पहले शुरू कर दिया था लेकिन उन्हें पहचान बहुत बाद में मिली।
Advertisement
पंकज त्रिपाठी को उनके मिर्ज़ापुर में किये गए रोल के लिए लोग उनकी काफी प्रशंसा करते है। इसके अलावा पंकज ने कई बड़ी बड़ी फिल्मो और वेब सीरीज में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। बिहार के एक छोटे से गांव से आने वाले पंकज त्रिपाठी का बचपन काफी आभाव में गुज़रा है। पंकज ने बॉलीवुड में फिल्म अभिषेक बच्चन की फिल्म रन में विजय राज़ के साथ एक छोटे से scene से एंट्री की थी। उस रोले में हालाँकि उन्हें कोई पहचान तो नहीं मिली लेकिन आगे बढ़ने की दिशा ज़रूर दिखा दी।
पंकज त्रिपाठी ने अपने शुरूआती दिनों और बचपन के दिनों को याद करते हुए कई बड़े खुलासे किये है। एक इंटरव्यू में पंकज ने कहा ‘मैं एक हम्बल बैकग्राउंड से आता हूं और भले ही मैं और मेरी पत्नी कई सालों से मुंबई में हैं, फिर भी हमने कभी भी एक flamboyant lifestyle या एक luxurious life जीने की आवश्यकता महसूस नहीं की। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी एक फैंसी कार या एक बड़ा घर खरीदने के लिए इतना बड़ा कर्ज ले पाऊंगा।”
पंकज त्रिपाठी ने कहा की उनका मानना है की इंसान को खुश रहने के लिए luxurious life,फैंसी कार या आप धन दौलत की ज़रूरत नहीं होती है। उन्होंने आगे कहा की वह एक किसान के बेटे है और बिहार के एक छोटे से गांव में पले बड़े है। उन्होंने आगे कहा ‘मैं पैसे के मूल्य और बुराई को समझते हुए बड़ा हुआ हूं और मुझे नहीं लगता कि मटेरियल वेल्थ को लेकर मेरा पर्सपेक्टिव कभी भी बदलेगा। मेरा मानना है कि जीवन में खुश या आराम से रहने के लिए आपको फालतू पैसे की जरूरत नहीं है। जो मेरे पास है उसी में मैं हमेशा खुश रहने की कोशिश करता हूँ,।
आपको बता दे पंकज त्रिपाठी आखिरी बार फिल्म बच्चन पांडेय में नज़र आये थे। अब वह अपनी आने वाली फिल्म oh my god 2 की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ नज़र आने वाले है।
Advertisement