Pankaj Tripathi ने शहनाज गिल को कहा ‘थैंक्स’, Siddharth Shukla को याद कर कही ये बात
वैसे तो पंकज त्रिपाठी की तारीफ बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स भी करते हैं। लेकिन हाल ही में एक इंरव्यू में पंकज ने चुलबुली एक्ट्रेस शहनाज गिल को लेकर बात की है। इसके साथ ही पंकज ने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी कुछ यादों को भी ताजा किया है।
पंकज त्रिपाठी आज किसी भी
पहचान की मोहताज नहीं है। एक्टर ने अपने एक्टिंग की बदौलत बॉलीवुड के साथ-साथ फैंस
के दिलों में भी एक अलग जगह बना ली है। गैंग्स ऑफ वासेपुर हो या मिर्जापुर एक्टर ने
अपने हर एक रोल को 100% दिया है। यही वजह है कि फैंस के दिलों-दिमाग में एक्टर का
रोल और डायलॉग छाया रहता है। वैसे तो पंकज त्रिपाठी की तारीफ बॉलीवुड के दिग्गज
एक्टर्स भी करते हैं। लेकिन हाल ही में एक इंरव्यू में पंकज ने चुलबुली एक्ट्रेस
शहनाज गिल को लेकर बात की है। इसके साथ ही पंकज ने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला
के साथ अपनी कुछ यादों को भी ताजा किया है।
पंकज त्रिपाठी इन दिनों
अपनी वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस को लेकर खूब सुर्खियों में है। पंकज के किरदार की
जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने शहनाज
गिल की तारीफ की है। पंकज ने शहनाज के साथ-साथ सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में भी
बात की। एक्टर ने दोनों की तारीफ करते हुए धन्वाद भी कहा।
दरअसल एक मीडिया हाउस को
दिए इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि एक टॉकशो में शहनाज गिल ने उनकी खूब
तारीफ की थी। पंकज त्रिपाठी
ने कहा कि एक एक्टर के तौर पर वो मुझे पसंद करती हैं और उनका मैं आभारी हूं। वहीं,
सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि शहनाज की बात हुई तो मुझे
सिद्धार्थ याद आ गए।
पंकज त्रिपाठी ने
आगे कहा कि बहुत कम लोग ही इस बारे में जानते होंगे और इस बारे में शायद किसी को
मैंने बताया भी नहीं, लेकिन सिद्धार्थ
मेरी बहुत आदर किया करता था। बेहद कनेक्टेड थे हमलोग।
आपको बता दें कि
इसी इंटरव्यू में एक्टर ने ये भी बताया कि वो अब गाली नहीं देंगे। एक्टर ने इस बात
का प्रण लिया है। जब उनसे इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो गाली गलौज से
परहेज करेंगे? तो पंकज त्रिपाठी हंसते हुए कहते हैं कि जी
मैंने तय कर लिया है कि मेरे किरदार जो भी होंगे अगर अति आवश्यक होगा तो भी मैं
उनका (गालियों के उपयोग का) क्रिएटिव डिवाइस निकालूंगा।