Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL2022: एक बार फिर अंपायर से भिड़े पंत, पिछले मैच में लग चुका है 100% मैच फीस का जुर्माना

गुरुवार को खेले IPL 2022 के मैच नंबर 41 में दिल्ली कैपिल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया। इस मैच में भी वही नज़ारा दिखा जो दिल्ली के आखरी मुकाबले में देखने को मिला था।

01:18 PM Apr 29, 2022 IST | Desk Team

गुरुवार को खेले IPL 2022 के मैच नंबर 41 में दिल्ली कैपिल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया। इस मैच में भी वही नज़ारा दिखा जो दिल्ली के आखरी मुकाबले में देखने को मिला था।

गुरुवार को खेले IPL 2022 के मैच नंबर 41 में दिल्ली कैपिल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया। इस मैच में भी वही नज़ारा दिखा जो दिल्ली के आखरी मुकाबले में देखने को मिला था। पंत एक बार फिर अंपायर से जा भिड़े और इस बार भी भिड़ने की वजह नो बॉल ही थी। बस फर्क इतना था की इस बार अंपायर ने नो बॉल करार दी वो भी दिल्ली के गेंदबाज ललित यादव के खिलाफ जिस पर पंत को सख्त आपत्ति थी।
Advertisement
इससे पहले ऋषभ पंत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में भी नो-बॉल विवाद को लेकर ही हाईलाइट हुए थे। तब अंपायर ने मैच के आखरी ओवरों में एक बॉल को नो-बॉल नहीं दिया था, जिसके बाद पंत का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अपने बल्लेबाजों को वापस लौटने का इशारा किया। इसके पंत पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था।
इस मैच की बात करे तो हुआ कुछ ये की, पारी का 17वां ओवर डाल रहे ललित यादव की तीसरी बाल को नीतीश राणा ने डीप प्वाइंट के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया। साथ ही लेग-अंपयर ने हाइट के चलते उस गेंद को नो बॉल भी करार दिया। लेकिन पंत इस फैसले से नाखुश थे और वो अंपायर अनिल चौधरी के साथ बहस करते दिखाई दिए। हालाँकि अंपायर के पूरे मामले को समझाने के बाद पंत मान गए। सोशल मीडिया पर भी इस वाकये का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Advertisement
Next Article