Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने बताया नया बल्लेबाजी क्रम

कोहली के बाद गिल भरेंगे खाली जगह, पंत ने दी जानकारी

07:24 AM Jun 19, 2025 IST | Anjali Maikhuri

कोहली के बाद गिल भरेंगे खाली जगह, पंत ने दी जानकारी

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने एक अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस बार टीम में बल्लेबाजी क्रम थोड़ा अलग रहने वाला है। खास बात ये है कि विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद जो खाली जगह बनी थी, वो अब शुभमन गिल भरेंगे।पंत के मुताबिक, गिल अब चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे और वह खुद पांचवें नंबर पर उतरेंगे। इससे पहले गिल टॉप ऑर्डर में खेलते आए हैं, लेकिन अब उन्हें मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पंत ने बातचीत के दौरान कहा, “अभी तीसरे नंबर को लेकर थोड़ा सोच चल रहा है, लेकिन चौथा और पांचवां नंबर फाइनल हो गया है। शुभमन चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेगा और मैं पांचवें नंबर पर। आगे क्या बदलाव होंगे, वो वक्त बताएगा।”उन्होंने यह भी बताया कि शुभमन के साथ उनकी दोस्ती अच्छी है और इसका फायदा मैदान पर भी देखने को मिलता है। “जब दो खिलाड़ी आपस में अच्छे दोस्त होते हैं, तो वो चीज़ खेल में भी झलकती है। हम दोनों की बातचीत हमेशा पॉजिटिव रहती है और हम एक-दूसरे की सोच को समझते हैं,” पंत ने कहा।

इंग्लैंड की टीम की बात करें तो इस बार उनके दो दिग्गज गेंदबाज़, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड, मैदान में नजर नहीं आएंगे क्योंकि दोनों रिटायर हो चुके हैं। पंत ने माना कि इन दोनों की गैरमौजूदगी से टीम इंडिया को थोड़ा फायदा मिल सकता है।उन्होंने कहा, “जब ये दोनों गेंदबाज़ सामने होते थे, तो तैयारी और फोकस और ज़्यादा करना पड़ता था। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि बाकी गेंदबाज़ आसान हैं। इंग्लैंड के पास अभी भी अच्छे खिलाड़ी हैं और हमें उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए।”

पंत ने यह भी कहा कि भारतीय टीम अभी यंग है और हर खिलाड़ी खुद को साबित करना चाहता है। उन्होंने जोड़ा, “हमें अपने गेम पर ध्यान देना है और जहां ज़रूरत हो, वहां सामने वाली टीम को सम्मान देना भी ज़रूरी है।”

Advertisement
Advertisement
Next Article