W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अथिया और केएल राहुल जल्द लेने जा रहे है सात फेरे! सुनील शेट्टी ने दिया शादी को लेकर बड़ा अपडेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।वहीं दोनों की शादी की खबरें भी आए दिन सामने रहती है। वहीं, अब दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने एक इवेंट में अपनी बेटी अथिया और राहुल की शादी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

03:16 PM Nov 20, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।वहीं दोनों की शादी की खबरें भी आए दिन सामने रहती है। वहीं, अब दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने एक इवेंट में अपनी बेटी अथिया और राहुल की शादी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

अथिया और केएल राहुल जल्द लेने जा रहे है सात फेरे  सुनील शेट्टी ने दिया शादी को लेकर बड़ा अपडेट
Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस
अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे
हैं। दोनों अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें साझा कर कपल गोल्स देते रहते है। अथिया
और राहुल अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने रहते है वहीं दोनों की शादी की
खबरें भी आए दिन सामने रहती है। वहीं, अब दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने एक इवेंट
में अपनी बेटी अथिया और राहुल की शादी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

Suniel Shetty Breaks Silence on Bollywood Celebs Being Called Druggies:  Galtiyan Hum Karte Hain...

दरअसल, सुनील शेट्टी
अपनी क्राइम थ्रिलर सीरीज
वेब सीरीज ‘धारावी बैंक‘ के लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। जहां एक्टर को
देखते ही पैपराजी ने उन पर सवालों की बौझार कर दी और इवेंट में एंट्री लेते ही
पेप्स ने सुनील से अथिया और राहुल की शादी को लेकर सवाल करने लगे। जिसके जवाब में
उन्होंने कहा, ‘जल्दी होगी।’

ऐसे में सुनील शेट्टी ने कंफर्म कर दिया है कि अथिया और राहुल की जल्द शादी के
बंधन में बंधने वाले हैं। वैसे कुछ वक्त पहले खबरें आई थी कि अथिया और केएल राहुल
इसी साल दिसंबर में सात फेरे लेने वाले है। हालांकि इन खबरों पर अभी तक कपल की तरफ
से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

Athiya Shetty, K.L. Rahul to tie the knot in three months

वैसे यह पहली बार नहीं है जब सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी की शादी को लेकर बात
की है। इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था मुझे लगता है जैसे ही
बच्चे तय करेंगे शादी होगी। राहुल का शेड्यूल है। अभी एशिया कप है, वर्ल्ड कप है, साउथ अफ्रीका टूर है, ऑस्ट्रेलिया टूर है। जब बच्चों को ब्रेक मिलेगा तब शादी होगी। एक दिन में शादी
नहीं हो सकती ना?

Athiya Shetty-KL Rent An Apartment In Mumbai Amid Wedding Rumours; To Move  In Together

बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपने रिश्ते को 2021 में ऑफिशियल
किया था, जब क्रिकेटर अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़पके प्रीमियर में पहुंचे थे। प्रीमियर के दौरान
अथिया और केएल राहुल एक साथ पोज देते दिखे थे। अथिया की फैमली के साथ भी राहुल का
काफी अच्छा बॉन्ड है सुनील शेट्टी को राहुल के मैच के दौरान भी स्पॉट किया गया था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×