PRALAY Missile: दो बार सफल परीक्षण, 700 KG विस्फोटक और 500 KM की रेंज
PRALAY Missile: भारत के स्वदेशी हथियार दुश्मनों के लिए काल बनते जा रहे है। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में भारत के स्वदेशी मिसाइलों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक निशाना लगाकर ध्वस्त कर दिया था। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा में दो दिनों में प्रलय मिसाइल प्रणाली की अधिकतम और न्यूनतम रेंज क्षमता का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
PRALAY Missile Range
दुश्मनों के लिए प्रलय लाने के लिए तैयार प्रलय मिसाइल कई लक्ष्यों पर विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद ले जाने में सक्षम है। इस मिसाइल की 150KM से 500KM की रेंज है और यह सटीक निशाने लगाने में सक्षम है। पेलोड की बात करें तो 350 से 700 किलो वॉरहेड ले जाने में सक्षम है।
Two consecutive flight trials of ‘PRALAY’ missile was successfully carried out on 28th and 29th July 2025 as a part of User Evaluation Trials to validate the maximum and minimum range capability of the missile system. The missiles precisely followed the intended trajectory and… pic.twitter.com/jhr0fTMZuF
— DRDO (@DRDO_India) July 29, 2025
PRALAY Missile बनाने में किसका योगदान
इस मिसाइल के परिक्षण और विकास करने के लिए DRDO की प्रयोगशालाओं रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला , आयुध अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान, उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला, टर्मिनल बैलिस्टिक अनुसंधान प्रयोगशाला, अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान और ITR, और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कई समेत अन्य उद्योगों और एमएसएमई के सहयोग से विकसित किया है।
राजनाथ सिह ने दी बधाई
भारत अपने स्वदेशी हथियार को विकसित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल उड़ान परीक्षणों के लिए DRDO, सशस्त्र बलों और उद्योग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकों से लैस यह मिसाइल सशस्त्र बलों को खतरों के खिलाफ और अधिक तकनीकी बढ़ावा देगी।
ALSO READ: नागालैंड में भारतीय सेना ने ‘एक्सरसाइज ड्रोन प्रहार’ के तहत किया अभ्यास