W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Param Sundari Box office collection:क्या Box office पर टिक पाई 'परम सुंदरी', जाने दसवे दिन हुई कितनी कमाई

03:06 PM Sep 08, 2025 IST | Arpita Singh
param sundari box office collection क्या box office पर टिक पाई  परम सुंदरी   जाने दसवे दिन हुई कितनी कमाई
Param Sundari Box office collection
Advertisement

Param Sundari Box office collection: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'परम सुंदरी' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार काफी धीमी है। फिल्म को रिलीज हुए दस दिन हो चुके हैं, लेकिन कुछ खास कलेक्शन नहीं हो पाया है।

Param Sundari Box office collection
Param Sundari Box office collection

Param Sundari Box office collection

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, Param Sundari ने दूसरे रविवार को यानी रिलीज के 10वें दिन 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन अब 46 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। फिल्म ने कामकाजी दिनों में कुछ खास कमाई नहीं की, लेकिन वीकेंड पर दर्शकों की मौजूदगी ने इसकी रफ्तार थोड़ी तेज की।

दूसरी ओर, विदेशों में भी फिल्म को कुछ हद तक सराहा गया है और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर यह अब तक 70 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा चुकी है।

Param Sundari Box office collection
Param Sundari Box office collection

Param Sundari की शुरुआती कमाई

Param Sundari ने रिलीज के पहले दिन 7.25 करोड़ रुपए की शुरुआत के साथ बॉक्स ऑफिस पर एंट्री ली थी। इसके बाद दूसरे दिन इसमें उछाल देखने को मिला और इसने 9.25 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने अपने शुरुआती वीकेंड का सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 10.25 करोड़ रुपए की कमाई की।

हालांकि, चौथे दिन सोमवार को कामकाजी दिन की वजह से कलेक्शन में गिरावट आई और यह घटकर 3.25 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पांचवें दिन थोड़ी सी रिकवरी हुई और फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपए कमाए।

छठे दिन इसकी कमाई घटकर 2.85 करोड़ रुपए रह गई और सातवें दिन गिरावट के साथ 2.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ। इस तरह पहले हफ्ते में फिल्म ने कुल 39.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया।

दूसरे हफ्ते की शुरुआत धीमी रही, जहां आठवें दिन फिल्म ने सिर्फ 1.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। नौवें दिन, हल्की बढ़त देखने को मिली और फिल्म ने 2 करोड़ रुपए कमाए। अब दसवें दिन 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की।

Param Sundari Box office collection
Param Sundari Box office collection

कहानी में है कितना दम?

Param Sundari का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के एक अमीर बिजनेसमैन की भूमिका में हैं, जबकि जान्हवी कपूर केरल की एक कलाकार का किरदार निभा रही हैं। दो अलग-अलग दुनिया से आए ये किरदार कैसे एक-दूसरे के करीब आते हैं और उनके बीच की खट्टी-मीठी केमिस्ट्री कैसे एक प्यारी सी प्रेम कहानी बनती है, इसी पर फिल्म की कहानी आधारित है।

फिल्म में संजय कपूर, मनजोत सिंह और इनायत वर्मा जैसे कलाकार भी अहम किरदार में हैं।

--आईएएनएस

 

Also Read: Kiku and Krushna Fight: Krushna की लड़ाई के बाद क्या Kapil Show छोड़ने वाले हैं Kiku Sharda

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×