जालंधर में कर्फ्यू के दौरान लोगों को काबू करने के लिए अर्द्धसैनिक बल तैनात
पंजाब में अखबारों के नाम से विख्यात जिला जालंधर में प्रशासन द्वारा जालंधर स्थित कई इलाकों में केंद्रीय अद्र्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई है।
10:23 PM Apr 01, 2020 IST | Shera Rajput
लुधियाना- जालंधर : पंजाब में अखबारों के नाम से विख्यात जिला जालंधर में प्रशासन द्वारा जालंधर स्थित कई इलाकों में केंद्रीय अद्र्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई है। इस तैनाती का मंतव कफर्यू और लॉकडाउन के चलते बढ़ती भीड़ को काबू करने के लिए प्रशासनिक आदेश दिए गए है।
स्थानीय मॉडल टाउन मार्कीट, दिलकुशा मार्कीट और सब्जी मंडी मकसूदा में सीआरपीएफ की टुकडिय़ां तैनात हुई है ताकि इन इलाकों में भीड़ इकटठी ना हो। आज जालंधर में कर्फ्यू के 10वें दिन बुधवार को पुलिस कमिश्नरेट ने पैरा मिलिट्री फोर्स की मदद ली है। इस बारे में कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि लोग कर्फ्यू के बावजूद नहीं मान रहे थे।
बिना किसी वाजिब वजह के घरों से बाहर निकल रहे हैं। जरा सी सख्ती कम क्या बरती जा रही है, लोगों ने कर्फ्यू कानून को कुछ समझना ही छोड़ दिया। ऐसे में लोकल सीआरपीएफ कमांड से 6 सेक्शन मांगे गए।
बुधवार दोपहर बाद ढाई बजे से शहर के कई हॉट स्पॉट पर सीआरपीएफ तैनात हो चुकी है, वहीं दो मोबाइल टीमें भी पुलिस को मदद करेंगी। मौजूदा स्थिति की बात करें तो शहर के निजात्म नगर में रहने वाली एक महिला समेत जिले में कुल 5 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement

Join Channel