For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पैरासाइट फेम अभिनेता Lee Sun-kyun का 48 साल की उम्र में निधन, पुलिस को सुसाइड का शक

10:40 AM Dec 27, 2023 IST | Anjali Dahiya
पैरासाइट फेम अभिनेता lee sun kyun का 48 साल की उम्र में निधन  पुलिस को सुसाइड का शक
Lee Sun-kyun 

Lee Sun-kyun Death: साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट के एक्टर Lee Sun-kyun  का निधन हो गया है. बुधवार 27 दिसंबर को सियोल में एक्टर को मृत पाया गया. ली 48 साल के थे. उनकी मौत की खबर ने फैंस को शॉक कर दिया है.

  • साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई
  • ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट के एक्टर Lee Sun-kyun  का निधन हो गया
  • ली 48 साल के थे. उनकी मौत की खबर ने फैंस को शॉक कर दिया है

पैरासाइट फेम एक्टर की मौत

Lee Sun-kyun  एक पार्क में अपनी गाड़ी के अंदर बेहोशी की हालत में मिले थे. Yonhap न्यूज एजेंसी ने बताया कि 27 दिसंबर को ली को गाड़ी के अंदर मृत पाया गया था. ली की पत्नी को एक्टर के घर से निकलने के बाद एक नोट मिला था. उन्हें ये सुसाइड नोट की तरह लगा. फिर ली की पत्नी ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. पुलिस को ऐसी आशंका है कि एक्टर ने सुसाइड किया है. हालांकि अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है. सोशल मीडिया पर ली की मौत के बाद मातम सा पसरा है. हर कोई नम आंखों से एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहा है. कईयों को यकीन नहीं हो रहा कि ली अब दुनिया में नहीं रहे. सेलेब्स ने भी ली की मौत पर दुख जताया है.

Lee Sun-kyun Death

कौन थे ली-सुन-क्युन?

साउथ कोरियन एक्टर Lee Sun-kyun का जन्म 1975 में हुआ था. फिल्म पैरासाइट में उन्होंने अमीर पिता का रोल प्ले किया था. कई फेमस कोरियन मूवी में एक्टर ने लीड रोल निभाए थे. इनमें हेल्पलेस, ऑल अबाउट माई वाइफ, माई मिस्टर, मिस कोरिया, अ हार्ड डे जैसी फिल्में शामिल रहीं. ली एपल TV+ की पहली कोरियन ओरिजनल सीरीज डॉक्टर ब्रेन का भी हिस्सा थे. ये 6 एपिसोड की सीरीज 2021 में रिलीज हुई थी. ली कई सालों से साउथ कोरियन इंडस्ट्री का हिस्सा थे. उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म पैरासाइट थी.

Lee Sun-kyun Death

ड्रग्स केस में फंसे थे ली-सुन-क्युन

पिछले कुछ महीनों से एक्टर के खिलाफ अवैध रूप से ड्रग्स का इस्तेमाल करने को लेकर जांच चल रही थी. ली का कहना था उन्होंने गलती से नाइटक्लब में ड्रग्स का सेवन कर लिया था. एक्टर ने कहा था- मैंने इसे अपनी नाक से लिया था, स्ट्रॉ का इस्तेमाल किया था. लेकिन मैंने सोचा कि ये स्लीपिंग पिल्स हैं. मुझे नहीं पता था कि वो ड्रग्स थी.

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×