बुढलाडा के व्यापारी को कोरियर के जरिए भेजा पार्सल बम
जिले के कस्बे बुढलाडा में एक फाइनेंसर का कारोबार करने वाले शख्स को कोरियर बम से उड़ा देने की धमकी भरा खत मिला है। अनजान शख्स ने खत के जरिए
लुधियाना- मानसा : जिले के कस्बे बुढलाडा में एक फाइनेंसर का कारोबार करने वाले शख्स को कोरियर बम से उड़ा देने की धमकी भरा खत मिला है। अनजान शख्स ने खत के जरिए 20 लाख रूपए की फिरौती देने के लिए मांग रखी है। रकम ना दिए जाने पर बम से उड़ा देने की धमकी भी दी है। पार्सल देने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि डिलीवरी करने वाले ने घर की महिलाओं को पार्सल बम थमाया था।
पार्सल बम मिलने की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। जानकारी मुताबिक कारोबारी को पार्सल के साथ एक खत भी मिला था, जिसमें 20 लाख रुपये की मांग के साथ-साथ लिखा गया था कि बम रिमोट कंट्रोल से जुड़ा है और रुपये नहीं मिलने पर इसमें विस्फोट कर दिया जाएगा। रुपये हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया में पहुंचाने को कहा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नानकाना साहिब में सिख कौम का छठा तख्त बनाया जाना समय की जरूरत- सरना
यह पार्सल कारोबारी को दोपहर बाद कोरियर बॉय देकर गया। उसने परिवार के लोगों को एक पार्सल दिया और चला गया। परिवार के लोगों ने पार्सल खोला तो उसमें एक बाक्स निकला और उसके साथ एक पत्र चिपका था। परिवार के लोगों ने पत्र निकालकर पढ़ा तो उनके होश उड़ गए। पत्र में लिखा था कि बॉक्स में बम रखा है।
पत्र की भाषा टूटी- फूटी हिंदी में लिखी गई थी । इसके बाद परिवार के लोगों ने पूरी घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। युवक द्वारा कोरियर पहुंचाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
मामले की जांच मिलने के बाद पुलिस के एसएसपी मनधीर सिंह, बुढलाडा के डीएसपी व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बम निरोधक दस्ता भी मंगवाया और वह बम को निष्क्रिय करने में जुट गया। स्थानीय पुलिस ने पूरे मकान की घेराबंदी कर दी।
– सुनीलराय कामरेड