मां-बाप ने अपने नवजात बच्चे का नाम 'लॉकडाउन’ रखा, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
कोरोना महामारी दुनियाभर के लोगों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गया है। इस खतरनाक वायरस से सहमा हुआ ऐसे में हर कोई दिखाई दे रहा है। दुनिया के अधिकतर देशों में इस वजह से लॉकडाउन
12:42 PM Apr 07, 2020 IST | Desk Team
कोरोना महामारी दुनियाभर के लोगों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गया है। इस खतरनाक वायरस से सहमा हुआ ऐसे में हर कोई दिखाई दे रहा है। दुनिया के अधिकतर देशों में इस वजह से लॉकडाउन किया गया है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को तेजी से बढ़ने पर रोक लगाई जा सके।
इस वायरस का तोड़ ढूंढने में जहां एक तरफ दुनिया के कई लोग लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ अब लोगों की जिंदगियों में कोरोना और लॉकडाउन जैसे नाम खास और अहम बन गए हैं। ऐसे ही एक दंपति ने अपने नवजात बच्चे का नाम लॉकडाउन रखा है।
यह दंपत्ति गांव बछेरी के रहने वाले हैं। इस शख्स की पत्नी को जब लेेबर पेन शुरु हुआ तो वह शहर के एक निजी अस्पताल में अपनी पत्नी को उसने भर्ती करा दिया। महिला ने अस्पताल में प्रसव के बाद एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। दंपत्ति ने अपने नवजात शिशु का नाम लॉकडाउन रख दिया ताकि वह इस लॉकडाउन को हमेशा यादगार बनाए रखें।
खबरों की मानें तो बच्चे को जाे भी अस्पताल में पूरे दिन देखने आया उसने लॉकडाउन के नाम से ही उस नवजात बच्चे को बुलाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जो निर्देश दिए हैं उसके बारे में नवजात शिशु लॉकडाउन के परिवार वालों ने कहा कि सब पर ही पालन करना उनका लागू है और करना भी चाहिए।
बता दें कि ऐसे ही एक अन्य दंपत्ति ने अपने बच्चों के पैदा होने पर कोविड और कोरोना नाम रखा है। कोरोना, कोविड-19 वायरस और लॉकडाउन नाम घर से लेेकर अस्पताल तक बच्चे के जन्म के दौरान हर जगह ही इन नामों की चर्चा हो रही है।
Advertisement
Advertisement