Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ICC के नियम पर सवाल उठाते हुए परेश रावल ने कहा- धोनी के ग्लव्स की बजाय सुपर ओवर का रूल बदलो

इंग्लैंड क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप 2019 का फाइनल मैच जीतकर चैंपियन बन गया है। विश्व कप 2019 का फाइनल मैच बहुत रोमांचक

11:37 AM Jul 15, 2019 IST | Desk Team

इंग्लैंड क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप 2019 का फाइनल मैच जीतकर चैंपियन बन गया है। विश्व कप 2019 का फाइनल मैच बहुत रोमांचक

इंग्लैंड क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप 2019 का फाइनल मैच जीतकर चैंपियन बन गया है। विश्व कप 2019 का फाइनल मैच बहुत रोमांचक  रहा और इंग्लैंड ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड काे बाउंड्री के आधार पर हराया। 
Advertisement
फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 241 रन 50 ओवरों में बनाए। मैच टाई हो गया जिसके बाद नतीजे के लिए सुपर ओवर खेला गया। 
लेकिन सुपर ओवर भी टाई रहा जिसके बाद बाउंड्री के आधार पर विश्व कप फाइनल का विजेता निकाला गया। इस पूरे मैच में इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाई और उसने यह खिताब अपने नाम पर किया। 

आईसीसी के नियम की आलोचना की परेश रावल ने 

हैशटैग #CWC19Final  मैच के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लग गया और लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी। इसके साथ ही हैशटैग #ICCRules भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है। फैन्स ने कहा है कि न्यूजीलैंड यह मैच सुपर ओवर टाई होने के बाद भी हार गया। 
इतना ही नहीं लोगों ने कहा कि आईसीसी के नियमों की वजह से न्यूजीलैंड हार गया उससे जीतना चाहिए था। आईसीसी के इस नियम पर बॉलीवुड के अभिनेता परेश रावल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 
ट्वीट के जरिए अभिनेता परेश रावल ने आईसीसी के नियमों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है, आईसीसी आपको धोनी के ग्लव्स बदलवाने के बजाय सुपर ओवर का रूल बदलने की जरूरत है। बता दें कि परेश रावल के साथ-साथ फैन्स ने भी कहा, इस खेल के विजेता के फैसला सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले के आधार पर हुआ। यह आईसीसी का नियम बहुत ही बेतुका है। दोनों को विजेता बनाना चाहिए था। 


कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया परेश रावल के ट्वीट के बाद दी है। इस पर एक यूजर ने कहा, ऑल आउट होने वाली टीम को हारना चाहिए था लेकिन फिर भी इंग्लैंउ जीत गई। उसके बाद दूसरे यूजर ने लिखा, भारत ने न्यूजीलैंड के कई क्रिकेट फैन्स हैं, आज उन्होंने अपनी खेल भावना से और भी कई फैन्स बना लिए हैं। 
आईसीसी ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स पर भारतीय सेना का बलिदान बैज लगा हुआ था जिसे आईसीसी के नियम के तहत हटाने को कहा गया था। बीसीसीआई ने धोनी के ग्लव्स से इस बैज को हटाने के लिए आईसीसी ने अपील की थी और जिसके बाद धोनी को अपने ग्लव्स बदलने पड़े थे। धोनी के ग्लव्स के मामले पर भी परेश रावल ने अपनी प्रतिक्रिया दी। 

Advertisement
Next Article