Parineeti Chopra से लेकर Shilpa Shetty तक Bollywod हसीनाओं ने इस अंदाज में मनाया Karwa Chauth
Parineeti Chopra: देशभर में करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करते हुए दिनभर निर्जला व्रत रखा और रात में चांद को देखकर व्रत खोला। इस खास अवसर पर बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां भी इस पारंपरिक रंग में रंगी नजर आईं। यही वजह है कि अब सोशल मीडिया पर सेलेब्स के करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल हो रही हैं। चलिए जानते है परिणीति चोपड़ा, (Parineeti Chopra) सोनाक्षी सिन्हा और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) करवा चौथ किस अंदाज़ में सेलिब्रेट किया।
पति जहिर इकबाल के लिए रखा व्रत
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने भी इस बार पति जहिर इकबाल के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। दोनों ने अपने इस खास दिन की झलक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की। सोनाक्षी इंडियन लुक में बेहद प्यारी लग रही थीं। उन्होंने पति जहिर के साथ एक सेल्फी शेयर की, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आए। वहीं फैंस ने भी इस कपल की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया।
लाल जोड़े में दिखी शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी इस मौके पर ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं। उन्होंने लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी और हाथों में पूजा की थाली थामे हुए बीटाउन में स्पॉट की गईं। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर करवाचौथ की पूजा का वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी सहेलियों के साथ व्रत की विधि निभाती दिखीं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस ने कमेंट सेक्शन में शिल्पा की सादगी और एलिगेंस की जमकर तारीफ की।
प्रेग्नेंसी में भी परिणीति ने रखा व्रत
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने भी पति राघव चड्ढा (Raghav Chadha)के लिए व्रत रखा। खास बात यह रही कि परिणीति ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वो छलनी से राघव को निहारती नजर आ रही हैं। परिणीति ने लाल और गोल्डन टोन वाले आउटफिट में बेहद ग्रेसफुल लुक अपनाया। फैंस ने उनके इस ट्रेडिशनल लुक और कपल के प्यार की खूब तारीफ कर रहे है।
एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल अवतार
करवा चौथ (Karwa Chauth) इस बार भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में धूमधाम से मनाया है। इस त्यौहार पर एक बार फिर यह साबित हो गया कि चाहे बिग स्क्रीन पर एक्ट्रेस कितने भी मॉर्डन लुक में नज़र आती हो लेकिन असल जिंदगी में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी भारतीय परंपराओं के प्रति उतना ही सम्मान और जुड़ाव महसूस करती है, जितनी की एक आम महिला। इस बार का करवा चौथ बॉलीवुड के लिए सिर्फ एक त्यौहार नहीं बल्कि प्यार और रिश्तों की खूबसूरती से भी सजा हुआ नज़र आया।
ये भी पढ़ें: Pawan Singh controversy : Anjali Raghav ने Sapna Choudhary पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘मेरे पास हैं सबूत