For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Parineeti Chopra ने बताया आखिर को क्यों पसंद हैं उन्हें Raghav Chadha?

Parineeti Chopra ने बताया Raghav Chadha की कौन सी बातें उन्हें भाती हैं

01:03 AM Mar 06, 2025 IST | Anjali Dahiya

Parineeti Chopra ने बताया Raghav Chadha की कौन सी बातें उन्हें भाती हैं

parineeti chopra ने बताया आखिर को क्यों पसंद हैं उन्हें raghav chadha

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने पति और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की प्रशंसा की। उन्होंने अपने पति को ‘इंस्पायरिंग ह्यूमन’ बताया। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर राघव का वीडियो शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इस प्रेरणादायक इंसान पर क्रश है”। इसके बाद उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी लगाई।

दरअसल, राघव को वीडियो में प्रतिष्ठित हार्वर्ड केनेडी स्कूल (एचकेएस) एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किए जाने पर अपनी खुशी व्यक्त की।

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव ने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए चुने जाने पर गर्व है और इस अवसर के लिए मैं हार्वर्ड के साथ-साथ विश्व आर्थिक मंच का भी बहुत आभारी हूं। यह वैश्विक नेतृत्व में अपनी शिक्षा को बढ़ाने और शासन, सार्वजनिक मामलों और सार्वजनिक नीति में कुछ प्रतिभाशाली लोगों के साथ जुड़ने के दौरान नीति निर्माण में कौशल हासिल करने का एक अनूठा अवसर है। यह वास्तव में मेरे लिए ‘बैक टू स्कूल’ वाला एक पल है और मैं नए दृष्टिकोण प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं जो भारत के नीति निर्माण परिदृश्य में योगदान देगा।”

राघव ने भारत के नीतिगत ढांचे में इस सबक को शामिल करने के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “मैं भारत में नीति निर्णयों को बेहतर बनाने के लिए मूल्यवान वैश्विक दृष्टिकोण लाने के लिए उत्सुक हूं। दुनिया आपस में जुड़ी हुई है और शीर्ष नीति निर्माताओं तथा विशेषज्ञों से सीखने से हमें नए और बेहतर समाधान बनाने में मदद मिलेगी- जो न केवल भारत को प्रभावित करते हैं, बल्कि पूरी दुनिया को भी प्रभावित करते हैं।”

चड्ढा को इससे पहले विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की ओर से यंग ग्लोबल लीडर के रूप में मान्यता दी गई थी।

यंग ग्लोबल लीडर के इस चुनिंदा समूह से कुछ को हार्वर्ड केनेडी स्कूल में 21वीं सदी के लिए वैश्विक नेतृत्व और सार्वजनिक नीति कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चुना जाता है।

5 मार्च से 13 मार्च, 2025 तक बोस्टन, कैम्ब्रिज में आयोजित यह विशेष कार्यक्रम वैश्विक शासन, नेतृत्व और नीति नवाचार पर केंद्रित एक इमर्सिव लर्निंग अनुभव के लिए राजनेताओं, नीति निर्माताओं, अधिकारियों और विचारकों को एक साथ लाता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×