W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेरिस ओलंपिक में शामिल भारतीय दल को पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

10:58 PM Jul 26, 2024 IST | Shubham Kumar
Advertisement
पेरिस ओलंपिक में शामिल भारतीय दल को पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
Advertisement

Paris Olympic : इस बार ओलंपिक खेल फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे हैं। पेरिस ओलिंपिक में शामिल हो रहे एथलिट के भारतीय ग्रुप को प्रधानमंत्री ने शुभकामनायें देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पोस्ट किया।

JSW Group Unveils Official Team India Kit for the Olympic Games Paris 2024  - India Today

ये हैं पेरिस ओलिंपिक के Schedule

पेरिस ओलंपिक के स्पर्धा के पहले दिन (शनिवार) का भारत का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)
------
बैडमिंटन:
------
पुरुष एकल ग्रुप मैच: लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला) (शाम 7:10 बजे)
पुरुष युगल ग्रुप मैच: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी एवं रोनन लाबर (फ्रांस) (रात आठ बजे)
महिला युगल ग्रुप मैच: अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो बनाम किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग (कोरिया) (रात 11:50 बजे)
-----
मुक्केबाजी:
-----
महिलाओं के 54 किग्रा शुरुआती दौर का मुकाबला: प्रीति पवार बनाम थी किम अन्ह वो (वियतनाम) (रात 12:05 बजे)
-----
हॉकी:
-----
पूल बी मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड (रात नौ बजे)
------
नौकायन:
-------
पुरुष एकल स्कल्स: पंवार बलराज (दोपहर 12:30 बजे)
------
टेबल टेनिस
------
पुरुष एकल पहला दौर: हरमीत देसाई बनाम जैद अबो (यमन) (शाम 7:15 बजे)
------
टेनिस:
------
पुरुष युगल के पहले दौर का मैच: रोहन बोपन्ना एवं एन श्रीराम बालाजी बनाम एडवर्ड रोजर-वैसलीन और फैबियन रेबौल (फ्रांस) (दोपहर 03:30 बजे)
------
निशानेबाजी:
-------
10 मीटर मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन: संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन, अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल (दोपहर 12:30 बजे)
10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह (दोपहर दो बजे)
10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: मनु भाकर और रिदम सांगवान (शाम चार बजे)

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×