Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

संसद भवन बना है इस शिव मंदिर की तर्ज पर, तंत्र साधना की जाती थी यहाँ पर कभी

संसद में जाने का हर छोटे-बड़े नेता का सपना होता है और संसद को राजनीति का मंदिर भी कहा जाता है। लेकिन आपको शायद ही पता होगा

04:38 PM Apr 19, 2019 IST | Desk Team

संसद में जाने का हर छोटे-बड़े नेता का सपना होता है और संसद को राजनीति का मंदिर भी कहा जाता है। लेकिन आपको शायद ही पता होगा

संसद में जाने का हर छोटे-बड़े नेता का सपना होता है और संसद को राजनीति का मंदिर भी कहा जाता है। लेकिन आपको शायद ही पता होगा कि एक मंदिर की तर्ज पर संसद भवन का निर्माण किया गया है। इसी मंदिर की तह संसद भवन बिल्कुल दिखाई देता है लेकिन यह मंदिर आज गुमनाम हो गया है तो वहीं किसी भी सरकार और नेता को इस मंदिर को सही करने का समय ही नहीं है।

Advertisement

इस मंदिर की तर्ज पर बना हुआ है संसद भवन

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में चौसठ योगिनी मंदिर की हम बात कर रहे हैं और संसद भवन का निर्माण इसी मंदिर की तर्ज पर किया गया है। अगर आप इस मंदिर में जाना चाहते हैं तो आपको टूटे-फूटे रास्तों से जाना पड़ेगा और इतना ही नहीं यहां तक जाने के लिए आपकी हालत भी एकदम खराब हो जाती है।

इस मंदिर का बिल्कुल भी ढंग से ख्याल नहीं रखा जा रहा है। इसके साथ ही इस मंदिर को ऐतिहासिक स्मारक भी घोषित कर दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी देश के किसी भी नेता या सरकार को इसकी कोई भी सुध नहीं है।

बता दें कि जब शिवराज सिंह चौहान की मध्यप्रदेश में सरकार थी उस समय भी इस मंदिर को अनदेखा किया गया था और अब जब कमलनाथ सरकार है तब भी इस मंदिर के रख-रखाव को अनदेखा किया जा रहा है। इस मंदिर की हालत खराब होती जा रही है। 1323 ई. में इस मंदिर का निर्माण क्षत्रिय राजाओं ने कराया था।

वृत्तीय क्षेत्र में इस मंदिर का निर्माण किया गया है। इस मंदिर में 64 कमरे हैं और हम कमरे में एक शिवलिंग स्थापित किया गया है तो वहीं इस मंदिर के बीच वाली जगह में बड़ा सा शिवलिंग स्थापित किया गया है। इस मंदिर के लगभग 101 खंभे हैं जिसपर यह मंदिर टिका हुआ है।

Advertisement
Next Article