टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सुखविंद्र सिंह की याद में स्टेडियम बनाने हेतु सांसद ब्रहमपुरा ने 20 लाख रूपए की ग्रांट देने का किया ऐलान

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान शहीद होने वाले सीआरपीएफ के पंजाबी गबरूओं में से जिला तरनतारन के कस्बा हरिके पतन नजदीक गांव

07:20 PM Feb 24, 2019 IST | Desk Team

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान शहीद होने वाले सीआरपीएफ के पंजाबी गबरूओं में से जिला तरनतारन के कस्बा हरिके पतन नजदीक गांव

लुधियाना-हरिके पतन-मोगा : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान शहीद होने वाले सीआरपीएफ के पंजाबी गबरूओं में से जिला तरनतारन के कस्बा हरिके पतन नजदीक गांव गंडीविंड के शहीद हुए जवान सुखजिंद्र सिंह और मोगा के कोटईसेखां स्थित गांव गलेटीखुर्द के शहीद जैमल सिंह की अंतिम अरदास के दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

Advertisement

फिदाइन हमले में शहीद हुए जवान सुखजिंद्र सिंह की अंतिम अरदास के दौरान पंजाब के केबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, विधायक हरजिंद्र सिंह गिल, विधायक कुलदीप सिंह जीरा और बीबी पुनीत कौर कैरो, जत्थेदार गुरबचन सिंह, शिरोमणि कमेटी और लोकसभा सदस्य टकसाली नेता जगजीत सिंह ब्रहमपुरा समेत डिप्टी कमीश्रर प्रदीप कुमार सभ्रवाल विशेष तौर पर शहीद जवान सुखजिंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने की मंशा से पहुंचा लुधियाना का युवक जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में

इसी दौरान मोगा के गांव कोटईसेखां स्थित गांव गलोटी खुर्द के गुरूदवारा साहिब में शहीद जेमल सिंह की अंतिम अरदास में भारी संख्या में लोग और परिजन अंतिम अरदास हेतु पहुंचे थे। इस अवसर पर दिल्ली के होटल मालिक ने शहीद जेमल सिंह के माता-पिता को तमाम उम्र के लिए 10हजार रूपए प्रति माह पेंशन देने का लिखित वायदा भी किया।

शहीद जेमल सिंह की अंतिम अरदास के वक्त पंजाब के बिजली मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ के अतिरिक्त फरीदकोट के सांसद सदस्य प्रो. साधु सिंह और जिला विधायक हरजोत कमल समेत भाजपा के कमल शर्मा और तोता सिंह समेत हजारों की संख्या में लोगों ने शहीद को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। सुखजिंद्र सिंह की अरदास के वक्त शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और खंूडर साहिब के सांसद सदस्य रंजीत सिंह ब्रहमपुरा ने शहीद की याद में स्टेडियम के लिए 20 लाख देने की घोषणा की।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article