मुंबई में सात मंजिला इमारत का हिस्सा ढहा
दक्षिण मुंबई के कलबादेवी इलाके में स्थित एक सात मंजिला रिहायशी इमारत का हिस्सा बृहस्पतिवार को ढह गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
07:02 PM Jun 30, 2022 IST | Desk Team
दक्षिण मुंबई के कलबादेवी इलाके में स्थित एक सात मंजिला रिहायशी इमारत का हिस्सा बृहस्पतिवार को ढह गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Advertisement
किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नही
अधिकारी ने बताया कि इमारत से कम से कम 60 से 70 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब दो बजे घनी आबादी वाले इलाके कलबादेवी के बादामवाड़ी में हुई। बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘म्हाडा की एक इमारत का हिस्सा दोपहर के समय ढह गया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’’
मौके पर दमकल वाहन मौजूद व मलबा हटाने का कार्य जारी
अधिकारी ने बताया कि पांच दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया है और मलबा हटाने का काम जारी है।इलाके के पूर्व पार्षद जनक सांघवी ने कहा कि घटना के समय इमारत – जनक भवन- का मरम्मत कार्य जारी था। उन्होंने कहा कि इमारत का प्लास्टर गिरना शुरू हो गया था, ऐसे में इमारत का हिस्सा ढहने से पहले ही निवासियों को बाहर निकाल लिया गया था।
Advertisement