For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पार्थ जिंदल ने बताया दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का नाम, जानिए कौन संभालेगा टीम की बागडोर

दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान का नाम सामने आया, पार्थ जिंदल ने किया ऐलान

07:06 AM Nov 25, 2024 IST | Ravi Mishra

दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान का नाम सामने आया, पार्थ जिंदल ने किया ऐलान

पार्थ जिंदल ने बताया दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का नाम  जानिए कौन संभालेगा टीम की बागडोर

IPL मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी बड़ी बोली लगती हुई दिखाई दी। ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी बनके निकले ऋषभ पंत। दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर ऋषभ को वापस टीम में शामिल करने की कोशिश भी की। लेकिन उनकी ये कोशिश नाकाम रही और लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ को अपनी टीम में शामिल किया। ऋषभ को 27 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड प्राइस पर खरीदा गया। दिल्ली कैपिटल्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा। दिल्ली की टीम एक कप्तान के खोज में थी। जो खोज के एल राहुल पर आ कर खत्म हुई।

ऋषभ पंत को रिलीज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के पास कोई कप्तानी का विकल्प नहीं था। ऑक्शन के दौरान के एल राहुल के रूप में दिल्ली को एक लीडर मिला। दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर पार्थ जिंदल ने के एल राहुल के बारे में बात करते हुए कहा

हम शीर्ष क्रम में स्थिरता की तलाश में थे, कोई अनुभवी व्यक्ति जो पारी का निर्माण कर सके। और, मुझे लगता है कि केएल राहुल, आईपीएल में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए, वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने हर सीज़न में लगातार 400 से अधिक रन दिए हैं। मुझे लगता है कि कोटला का विकेट उनके खेल के अनुकूल होगा। हम उसे पाकर बहुत उत्साहित हैं।

Advertisement

आगे बात करते हुए पार्थ जिंदल कहते है कि

हमारे पास बहुत युवा बल्लेबाजी लाइनअप है। केएल और अक्षर दोनों ही उनका नेतृत्व करेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे। केएल की बल्लेबाजी और अनुभव इसमें अहम भूमिका निभाएंगे। हम सिर्फ सर्वोत्तम उपलब्ध प्रतिभा की तलाश में थे। हम कल कुछ और गेंदबाजों की तलाश कर रहे हैं। मुझे लगता है कि गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत होगा. बल्लेबाजी भी दमदार है. कुल मिलाकर, यह एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी टीम होने जा रही है

Advertisement
Author Image

Ravi Mishra

View all posts

Advertisement
×