CID 2 में अब नजर नहीं आएंगे Parth Samthaan, सामने आई चौंकाने वाली वजह
पार्थ समथान ने सीआईडी 2 को कहा अलविदा, जानिए वजह
पार्थ समथान ने ‘सीआईडी 2’ को अलविदा कहने का फैसला किया है, जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने बताया कि वे शो में ज्यादा लंबे समय तक नहीं रह पाएंगे क्योंकि उनके पास पहले से कई जिम्मेदारियां हैं। पार्थ की शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को प्रभावित किया, लेकिन अब शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने की संभावना है।
टेलीविजन का आइकॉनिक शो ‘सीआईडी’ जब से अपने दूसरे सीजन के साथ लौटा है, तभी से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो की वापसी जहां दर्शकों के लिए एक खुशी की खबर थी, वहीं एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम की गैरमौजूदगी ने फैंस को निराश कर दिया। बता दें, उनकी जगह शो में पार्थ समथान ने नए एसीपी आयुष्मान के किरदार के साथ एंट्री की थी। हालांकि शुरुआत में दर्शकों ने इस बदलाव का विरोध किया, लेकिन पार्थ की शानदार परफॉर्मेंस ने धीरे-धीरे उन्हें पसंद भी कराया। वहीं अब पार्थ समथान ने फैंस को एक बड़ा झटका दे दिया है। हाल ही में एक्टर ने इस बात पर मुहर लगाई कि वह ‘सीआईडी 2’ को अलविदा कहने वाले हैं।

पार्थ समथान ने क्या कहा
हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान पार्थ ने बताया कि वह शो में ज्यादा लंबे समय तक नजर नहीं आएंगे। एक्टर ने कहा, “सीआईडी जैसे लेजेंड्री शो का हिस्सा बनना मेरे लिए एक सम्मान की बात रही है, चाहे वह कुछ समय के लिए ही क्यों न हो।” उन्होंने आगे बताया कि शुरुआत में वह केवल कुछ समय के लिए गेस्ट अपियरेंस देने वाले थे, लेकिन बाद में उनकी मौजूदगी को कुछ महीनों के लिए बढ़ा दिया गया। पार्थ ने यह भी साफ किया कि अब जब शिवाजी साटम की शो में वापसी की अटकलें चल रही हैं, तो शो में जल्द ही एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।

पार्थ ने बताया कि उनके पास पहले से चल रही काफी जिम्मेदारियां हैं, जिसके चलते वह ‘सीआईडी 2’ को जारी नहीं रख सकते। उन्होंने कहा, “मैं अपने छोटे से कार्यकाल में दर्शकों से मिले प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत आभारी हूं।”

पहले किया था शो को मना
गौर करने वाली बात यह है कि पार्थ ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें ‘सीआईडी 2’ में एसीपी आयुष्मान का रोल ऑफर हुआ था, तब उन्होंने इस किरदार को करने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में काफी सोचने और स्क्रिप्ट पर विचार करने के बाद उन्होंने इस किरदार को निभाने का फैसला लिया।

पार्थ समथान की वापसी
पार्थ को आखिरी बार टीवी पर ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में अनुराग बासु के किरदार में देखा गया था। पांच साल के लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने ‘सीआईडी 2’ के जरिए टीवी पर वापसी की थी। अब जब पार्थ शो को छोड़ने जा रहे हैं, तो दर्शकों के मन में फिर से वही सवाल उठ रहे हैं कि क्या एसीपी प्रद्युमन की वापसी से शो में पुराने रंग लौट पाएंगे?

Join Channel