W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक साल में की 2 दर्जन से ज्यादा वारदातें, 19 बाइक समेत 5 गिरफ्तार, 1 फरार

NULL

01:56 PM Dec 09, 2017 IST | Desk Team

NULL

एक साल में की 2 दर्जन से ज्यादा वारदातें  19 बाइक समेत 5 गिरफ्तार  1 फरार

लुधियाना : महानगर पुलिस के सीआईए स्टाफ-2 ने शहर के विभिन्न एरिया से मोटरसाइकिल चोरी करके आगे सस्ते भाव में बेचने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है तथा इनके कब्जे से 19 मोटरसाइकिल चोरीशुदा बरामद किये गए है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर आरएन ढोके ने पत्रकार सममेलन में बताया कि आरोपियों की पहचान सुमित बेदी (किंगपिन), नवीन शर्मा, इंद्रपाल उर्फ राहुल, प्रिंस कुमार, अमित कुमार, रोहित कुमार के तौर पर हुई है।

Advertisement

यह लोग पब्लिक स्थानों रोज गार्डन, पैविलयन मॉल, एमबीडी मॉल, डीएमसी अस्पताल व अन्य मार्केटों से मोटरसाइकिलों के ताले तोडकर चोरी करते थे। यह लोग नशे के आदि है तथा चौडा बाजार, घंटा घर में अलग अलग कपडे की दुकानों पर सेल्जमैन का काम करते है। आरोपी इंद्रपाल इनके साथ बाइक चोरी करके आगे सस्ते भाव बेचता था।

Advertisement

इन्होंने आठवीं से दसवीं तक शिक्षा हासिल की हुई है। काम न करके व नशे की पूर्ति के लिए यह बाइक चोरी करते थे। इनमें इद्रपाल, प्रिंस व राहुल पर पहले भी मामले दर्ज है। नवनी शर्मा पर थाना दरेसी में चोरी का केस दर्ज है। यह भी पता चला है कि सभी 6 दोस्त लुधियाना में अलग-अलग दुकानों पर सेल्जमैन के काम के साथ-साथ अपने शिकारों पर विशेष नजर रखते थे और सभी आपस में घने मित्र थे। पकड़े गए सभी आरोपियों की आयु 20 से 22 के बीच की है। लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement

–  सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×