Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पसूरी फेम पाक सिंगर शाए गिल, सिद्धू मूसेवाला के लिए पोस्ट कर हुई ट्रोल, उठे सवाल तो दिया करारा जवाब

पाकिस्तान में भी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को लेकर मायूसी देखने को मिली, जब पाकिस्तानी सिंगर शाए गिल ने भी सिद्धू के निधन पर दुख जाहिर किया। हालांकि, शाए को अपनी अच्छी और इंसानियत दिखाना भारी पड़ गया। खुद पाकिस्तान की आवाम ने पाकिस्तान की ही सिंगर को इस कदर ट्रोल किया की उन्हें सबको अपना मजहब बताना पड़ गया।

05:11 PM Jun 01, 2022 IST | Desk Team

पाकिस्तान में भी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को लेकर मायूसी देखने को मिली, जब पाकिस्तानी सिंगर शाए गिल ने भी सिद्धू के निधन पर दुख जाहिर किया। हालांकि, शाए को अपनी अच्छी और इंसानियत दिखाना भारी पड़ गया। खुद पाकिस्तान की आवाम ने पाकिस्तान की ही सिंगर को इस कदर ट्रोल किया की उन्हें सबको अपना मजहब बताना पड़ गया।

हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के निधन की खबर सामने आई थी। इस खबर का असर न सिर्फ पंजाब या सिर्फ इंडिया पर दिखाई दिया, बल्कि दूसरे देशो में भी सिद्धू मूसेवाला के जाने का गम साफ़ नज़र आया। हर किसी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं मांगी और इस भयानक कतल पर अपना रोष भी ज़ाहिर किया। दरअसल, ये सिद्धू मूसेवाला का टैलेंट ही था जो लोगो को इस कदर उनके जाने पर दुखी कर गया। 
Advertisement
ऐसे में पाकिस्तान में भी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को लेकर मायूसी देखने को मिली, जब पाकिस्तानी सिंगर शाए गिल ने भी सिद्धू के निधन पर दुख जाहिर किया। ‘पसूरी’ गाने से दुनिया भर में मशहूर हुईं सिंगर शाए गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धू के निधन पर शोक जताया था और लिखा था, ‘दिल टूट गया। उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार व दोस्तों को इस दुख को सहने की शक्ति मिले।’
हालांकि, शाए को अपनी अच्छी और इंसानियत दिखाना भारी पड़ गया। खुद पाकिस्तान की आवाम ने पाकिस्तान की ही सिंगर को इस कदर ट्रोल किया की उन्हें सबको अपना मजहब बताना पड़ गया। दरअसल, पाकिस्तान में कई लोगों को रास नहीं आया कि शाए गिल ने हिंदुस्तानी पंजाबी सिंगर को लेकर दुआ क्यों की और इस वजह से सिंगर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। 
उन्हें ट्रोल किया गया कि वो एक मुस्लिम होकर किसी गैर मुस्लिम के लिए दुआ क्यों मांग रही है। पाकिस्तान में सिंगर शाए गिल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और उनके ऊपर तरह- तरह के आरोप लग रहे है, ऐसे में ट्रोलर्स पर पलटवार करते हुए सिंगर शाए गिल ने कहा है कि, वो किसी को भी दुआ दे सकती हैं और किसी के लिए भी प्रार्थना कर सकती हैं, क्योंकि वो मुसलमान नहीं हैं और उनका मुसलमानों से कोई वास्ता नहीं है।
बता दे, शाए गिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन मैसेजेस के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जो उन्हें गैर-मुस्लिम यानी सिद्धू को श्रद्धांजलि अर्पण करने पर भेजे थे। लेकिन सिंगर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे इस तरह के कई मैसेजेस आ रहे हैं। मैं लोगों को सूचित करना चाहती हूं कि, मैं मुस्लिम नहीं हूं। मैं एक क्रिश्चियन हूं और एक क्रिश्चियन परिवार से ताल्लुक रखती हूं और मैं दूसरे धर्म के लोगों के लिए प्रार्थना कर सकती हूं।’
इसके बाद शाए गिल ने लोगों के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसमें उन्हें काफी भला-बुरा कहा गया था। उन्होंने ऑनलाइन ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि, ‘अगर आप मुझे इस तरह के मैसेज भेजते हैं, तो मैं आपको ब्लॉक कर दूंगी।’
इसी बीच शाए ने एक और मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमे लोग उन्हें सपोर्ट कर रही थे। इसमें लिखा था, ‘जो लोग आपको ये कह रहे हैं, वो झूठ बोल रहे हैं। एक मुस्लिम के रूप में आप किसी भी दूसरे धर्म के लोगों के लिए प्रार्थना कर सकती हैं। 
Advertisement
Next Article