टॉप न्यूज़भारतविश्व
राज्य | दिल्ली NCRहरियाणाउत्तर प्रदेशबिहारछत्तीसगढ़राजस्थानझारखंडपंजाबजम्मू कश्मीरउत्तराखंडमध्य प्रदेश
बिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,495 नए केस, अब तक 2.49 लाख मरीज हुए ठीक

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 6,495 नये मरीज सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,42,423 हो गये। वहीं, 113 मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 5,702 हो गई।

01:46 AM Sep 01, 2020 IST | Desk Team

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 6,495 नये मरीज सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,42,423 हो गये। वहीं, 113 मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 5,702 हो गई।

कर्नाटक में कोरोना का विस्फोट जारी है। संक्रमितों का आंकड़ा दिन पर दिन लगातार तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में 6,495 नये मामले सामने आये और 113 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक राज्य में 6,495 नये मरीज सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,42,423 हो गये। वहीं, 113 मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 5,702 हो गई।
सोमवार को इस रोग से उबरने पर विभिन्न अस्पतालों से 7,238 मरीजों को छुट्टी भी दे दी गई। जो नये मामले सामने आये हैं उनमें 1,862 सिर्फ बेंगलुरु शहरी से हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी बुलेटिन में कहा कि 31 अगस्त शाम तक राज्य में कोविड-19 के कुल 3,42,423 मामले सामने आ चुके हैं। वैसे अबतक 2,49,467 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि अभी 87,235 मरीज उपचाररत हैं जिनमें 747 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हैं।
सोमवार को जिन 113 मरीजों की मौत हुई उनमें 27 बेंगलुरू शहरी क्षेत्र से हैं। ज्यादातर मरीज पहले से सांस लेने में परेशानी या इंफ्लुएंजा जैसे रोगों से ग्रसित थे। बेंगलुरु शहरी जिले में अब तक संक्रमण के कुल 1,29,125 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 28,95,807 नमूनों की जांच की गई है।
Advertisement
Advertisement
Next Article