For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यात्री ने हॉस्टल के खाने से की फ्लाइट के खाने की तुलना, कमेंट्स में झिड़ी बहस

12:26 PM Mar 09, 2024 IST | Ritika Jangid
यात्री ने हॉस्टल के खाने से की फ्लाइट के खाने की तुलना  कमेंट्स में झिड़ी बहस

फ्लाइट से जुड़े आजकल कई मामले सुनने को मिल रहे हैं। कहीं, यात्री को फ्लाइट में सफाई नहीं मिलती तो किसी को सीट नहीं मिलती। अब एक यात्री ने एक भारतीय फ्लाइट में उड़ाने के दौरान मिलने वाले खाने की तुलना हॉस्टल के खाने से कर दी है।

Passenger Compares Vistara Meal To Hostel Food

हॉस्टल जैसा फ्लाइट का खाना

दरअसल, सोशल मीडिया प्लटफॉर्म एक्स पर कृपाल नाम के एक यात्री ने खाने की तस्वीर शेयर करते हुए विस्तारा की भोजन सेवा (Food Service) की क्वालिटी और प्रस्तुति पर निराशा व्यक्त की है। शख्स ने पोस्ट में लिखा, बेकार रसोइयों द्वारा बुरी तरह से संचालित हॉस्टल मेस! फीका स्वाद, बनावट का प्रकार जो दिखाता है कि चिकन को घंटों पहले ही खाया जाना चाहिए था, और चॉकलेट मिठाई, शायद किंडरगार्टन कुकरी प्रोजेक्ट के लिए बेंचमार्क थी। अमेजिंग!"

ये पोस्ट @kripalamanna अकाउंट ने शेयर की है।

वायरल फोटो में चावल और अन्य सामानों से भरा एक एल्यूमीनियम फ़ॉइल कंटेनर, साथ में एक लपेटा हुआ बन और एक मिठाई नजर आ रही है।

विस्तारा ने किया रिप्लाई

विस्तारा ने कृपाल की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हाय कृपाल, हमारे सभी भोजन गुणवत्ता के उच्चतम मानकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए जाते हैं, और हम आपकी निराशा को देखकर निराश हैं"। बता दें, विस्तारा ने कृपाल से उनकी फ्लाइट की जानकारी, फोन नंबर और आगे की जांच और सॉल्यूशन के लिए संपर्क करने का सुविधाजनक समय साझा करने का भी आग्रह किया।

कमेंट्स में झिड़ी बहस

वहीं, कमेंट्स में भी यूजर्स भी अपनी-अपनी राय देने लगें। एक यूजर ने लिखा, 'प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस में भी उनका खाना एक जैसा है - बस बेहतर कटलरी है'। वहीं, अन्य ने लिखा, 'मैं निश्चित रूप से बासी, खराब भोजन की शिकायत करूंगा, लेकिन खराब स्वाद वाला खाना, प्लेटिंग, बनावट? आम बात है, हम कभी-कभार इसके साथ रह सकते हैं'। जबकि एक यूजर ने यात्री के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए अपने "बेबी कॉर्न छिड़के हुए पालक चावल" परोसे जाने के अनुभव को शेयर किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×