इस शख्श ने फ्लाइट में सुखाया AC की हवा से अपना जूता, देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम के passengershaming पेज पर शेयर किया गया है।
11:57 AM Jan 17, 2020 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम के passengershaming पेज पर शेयर किया गया है। इंस्टाग्राम के इस पेज पर विमान के यात्रियों के अनोखे कारनामों के वीडियो साझा किए जाते हैं। इसी पेज पर इस शख्स का यह अनोखा वीडियो पोस्ट किया गया है।
इस वीडियो में दिखा रहा है कि विमान में एक शख्स सफर कर रहा है और उसने उस दौरान जूता सूखाया है। बता दें कि फ्लाइट में जो सिर के ऊपर एयर वेंट लगा होता है उससे इस शख्स ने अपने जूते सुखाएं हैं। इस शख्स के इस हैरतअंगेज कारनामे को देखकर विमान के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग रह गए हैं।
देखें ये हैरतअंगेज वीडियो
इस वीडियो को बीते 16 जनवरी इंस्टाग्राम के इस पेज पर साझा किया गया था। इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं साथ ही 676 लोगों ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है।
Advertisement
आखिर क्या है इस वीडियो में
बता दें कि विमान में बैठे एक यात्री ने इस वीडियो को बनाया है। सीट के ऊपर लगे एसी की तरफ यह शख्स जूता अपना थामें हुए खड़ा है और फिर अपने जूते को वह उसी एसी में सटा देता है ताकि वह सूख जाए। इस वीडियो को देखकर लोग बोल रहे हैं कि से महिला का हाथ है।
ऐसी प्रतिक्रिया दी लोगों ने
यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद सवाल पूछा कि, क्या विमान में मौजूद किसी शख्स ने इसे रोका नहीं? जबकि कुुछ यूजर्स ने शख्स द्वारा की गई हरकत की खूब नींदा की।
Advertisement