यात्रीगण कृपया ध्यान दें! टिकट बुकिंग से लेकर किराए तक, आज से रेलवे ने किए बड़े बदलाव
Railway New Rules: आज 1 जुलाई से रेलवे ने कई नियमों में बदलाव किया है। रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर किराए तक आज से कई प्रक्रियाओं में बदलाव हुआ है। पहली जुलाई से ट्रेनों का बढ़ा हुआ किराया प्रभावी हो जाएगा। सरकार ने लंबी दूरी की रेल यात्रा में किराया बढ़ाने के रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ट्रेनों का बढ़ा हुआ किराया 1 जुलाई से लागू होगा। इसके अलावा तत्काल टिकट बुकिंग भी आपके आधार कार्ड के साथ होगी।
तत्काल ट्रेन टिकट के आधारा वेरिफिकेशन अनिवार्य
अब रेलवे के तत्काल कोच में भी बिना आधार के सफर नहीं हो सकेगा। तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही 15 जुलाई से ऑनलाइन और काउंटर दोनों जगह टिकट बुकिंग में टू-फैक्टर ओटीपी वेरिफिकेशन लागू होगा। यानी रजिस्टर्ड मोबाइल पर आया ओटीपी डालना होगा। एक और बड़ी खबर यह है कि रेलवे किराया बढ़ाने पर विचार कर रहा है। नॉन एसी कोच के लिए 1 पैसा प्रति किमी और एसी के लिए 2 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी हो सकती है।
लोकल ट्रेनों को राहत
लोकल ट्रेनों और एमएसटी धारकों को राहत दी गई है। बढ़ा हुआ किराया सिर्फ मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में ही लागू होगा। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि उपनगरीय ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। मासिक सीजन टिकट (उपनगरीय और गैर-उपनगरीय) में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
एसी ट्रेन में कितना बढ़ा किराया
बढ़ा हुआ किराया शताब्दी, राजधानी, तेजस, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, अनुभूति कोच और एसी विस्टाडोम आदि ट्रेनों में लागू होगा। इनका मौजूदा मूल किराया दो पैसे प्रति किमी बढ़ जाएगा।
साधारण नॉन-एसी ट्रेन (सेकंड क्लास)
500 किलोमीटर तक - कोई बढ़ोतरी नहीं
501-1500 किलोमीटर - 5 रुपये बढ़ोतरी
1501-2500 किलोमीटर - 10 रुपये बढ़ोतरी
2501-3000 किलोमीटर - 15 रुपये बढ़ोतरी
स्लीपर और फर्स्ट क्लास: प्रति किलोमीटर आधा पैसा का इजाफा
मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों (नॉन-एसी) के लिए
सेकंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में एक पैसा प्रति किलोमीटर का इजाफा
8 घंटे पहले तैयार होगा रिजर्वेशन चार्ट
अब भरतीय रेलवे ट्रेन के प्रस्थान से आठ घंटे पहले चार्ट तैयार करके अपनी टिकटिंग और आरक्षण प्रक्रिया को नया रूप देने की तैयारी कर रहा है। अब यात्रि आठ घंटे पहले ही पता कर सकेंगे कि उनकी टिकट कन्फर्म हुई है यै नहीं। रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) को अपग्रेड करके टिकट बुकिंग क्षमता बढ़ाने के लिए भी तैयार है, जिससे प्रति मिनट 1.5 लाख से अधिक टिकट बुकिंग हो सकेगी।
Also Read- Delhi News: 1 जुलाई से दिल्ली में पुराने वाहनों के लिए पेट्रोल-डीजल बंद, जानें क्या है वजह