Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पैट कमिंस ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होगी कड़ी टक्कर

पैट कमिंस ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ कि, कहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कड़ी टक्कर होगी। जानें क्या कहा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने।

03:17 AM Nov 17, 2024 IST | Nishant Poonia

पैट कमिंस ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ कि, कहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कड़ी टक्कर होगी। जानें क्या कहा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अपनी टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत दिलाने की तैयारी में जुटे हैं। 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य पिछले एक दशक से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का सूखा खत्म करना है।

कमिंस, जो पहली बार अपने देश में इस प्रतिष्ठित सीरीज की कप्तानी कर रहे हैं, उन्होंने कुछ भारतीय खिलाड़ियों को लेकर अपने विचार साझा किए।

Advertisement

पुजारा और रहाणे को मिस करेंगे कमिंस

कमिंस ने भारत के अनुभवी खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर करने के फैसले पर बात की। उन्होंने कहा, “दोनों ने कई अहम पारियां खेली हैं।” खासतौर पर पुजारा, जो 2018-19 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे, अपने लंबी पारियों के लिए जाने जाते थे।

“पुजारा को गेंदबाजी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता था। ऐसा लगता था कि वो आउट नहीं होंगे और बस बैटिंग करते रहेंगे,” कमिंस ने कहा। उन्होंने माना कि पुजारा की गैरमौजूदगी टीम इंडिया को अलग बनाएगी। अब नंबर तीन पर शुभमन गिल या देवदत्त पडिक्कल उतर सकते हैं, जो गिल की फिटनेस पर निर्भर करेगा।

रहाणे के बारे में बात करते हुए कमिंस ने 2020-21 की सीरीज में उनके स्टैंड-इन कप्तान के रूप में योगदान की तारीफ की। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि अब भारतीय टीम सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों पर भरोसा कर रही है।

बुमराह बनाम कमिंस की जंग

कमिंस ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैं बुमराह का बड़ा फैन हूं। वह एक शानदार गेंदबाज हैं और ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अच्छा अनुभव रखते हैं।”

बुमराह ने 2018-19 सीरीज में 21 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, अगले दौरे पर वह गाबा टेस्ट से बाहर रहे, लेकिन एमसीजी टेस्ट में उनकी गेंदबाजी भारत के लिए निर्णायक रही।

कमिंस ने यह भी कहा कि अगर रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों की वजह से सीरीज से बाहर रहते हैं, तो बुमराह कप्तान के रूप में टीम की कमान संभाल सकते हैं। ऐसे में यह सीरीज सिर्फ गेंदबाजों की जंग नहीं, बल्कि कप्तानों के बीच भी रोमांचक टक्कर बन सकती है।

दोनों टीमों में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन संतुलन है, जिससे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का यह अध्याय भी रोमांचक होने का वादा करता है।

Advertisement
Next Article