टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पटाखा गुड्डी फेम सूफी सिंगर ज्योति नूरा लेंगी तलाक, परिवार के खिलाफ जाकर की थी लव मैरिज

मशहूर सूफी सिंगर नूरा सिस्टर्स की ज्योति नूरा अपने पति कुणाल पासी से तलाक लेने वाली हैं। उन्होंने पति कुणाल पासी से साल 2014 में लव मैरिज की थी। अब 8 साल बाद गायिका ने पति पर 20 करोड़ गायब करने और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं।

03:17 PM Aug 07, 2022 IST | Desk Team

मशहूर सूफी सिंगर नूरा सिस्टर्स की ज्योति नूरा अपने पति कुणाल पासी से तलाक लेने वाली हैं। उन्होंने पति कुणाल पासी से साल 2014 में लव मैरिज की थी। अब 8 साल बाद गायिका ने पति पर 20 करोड़ गायब करने और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं।

पटाखा गुड्डी फेम सूफी सिंगर नूरां सिस्टर्स दुनियाभर में अपनी दमदार आवाज के
लिए जाने जाती हैं। ज्योति नूरां अपनी आवाज और गानों के लिए सुर्खियों में छाई
रहती है लेकिन इस बार ज्योति अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। खबर
है कि ज्योति ने जालंधर में पति कुणाल पासी के खिलाफ डिवॉर्स केस फाइल किया है। इस
खबर के सामने आते ही सिंगर के फैंस हैरान-परेशान हो गए है।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्योति ने अपने पति कुणाल पर घरेलू हिंसा के आरोप
लगाते हुए उन्हें नशेड़ी भी बताया है। कहा जा रहा है कि कृणाल अक्सर ज्योति के काम
में हस्तक्षेप करते हैं और ये सब उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है।
ज्योति ने अदालत में कुणाल से तलाक का केस दाखिल किया है।
गायिका का आरोप है कि कृणाल उनके शो खुद बुक करते थे
, लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं है।

इतना ही नहीं ज्योति नूरां ने अपने पति कुणाल पासी पर 20 करोड़ के गबन का
गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही ये दावा भी किया है उन्हें अपने पति से जान का खतरा
है। इस खबर के सामने आते ही फैंस काफी परेशान हो गए हैं। ज्योति के तलाक की खबर से
फैंस इसलिए भी ज्यादा परेशान है क्योंकि ज्योति ने साल 2014 में कृणाल संग लव मैरिज
की थी। जबकि उनका पूरा परिवार इस शादी के खिलाफ था
, इसलिए दोनों ने चंडीगढ़
में हिन्दू रीति रिवाज से शादी की थी।

बता दें ज्योति नूरां की बहन का नाम सुल्ताना नूरां हैं और दोनों की ये जोड़ी
अब तक कई सुपरहिट गानों के लिए आवाज दे चुकी हैं। हालांकि नूरां सिस्टर्स का नाम
आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म
हाइवेके पटाखा गुड्डी सॉन्ग से चर्चा में आया था। इसके अलावा नूरां
सिस्टर्स ने सुल्तान
, मिर्ज्या, दंगल, जब हैरी मेट सेजल और भारत जैसी कुछ फिल्मों में गाना गाया है।

Advertisement
Next Article