+

400 करोड़ कमाकर Pathaan बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म, KGF 2 और Baahubali 2 को छोड़ा पीछे

बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन का सिलसिला जारी रखा है। फिल्म ने 4 दिनों में ही 400 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म ने साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्में केजीएफ और बाहुबली को भी पछाड़ दिया है।
400 करोड़ कमाकर Pathaan बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म, KGF 2 और Baahubali 2 को छोड़ा पीछे
पठान इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। शाहरुख खान की फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस का कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस फिल्म से किंग खान ने चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है और फिल्म ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि शाहरुख खान आज भी दुनियाभर में लोगों के दिलों पर राज करते हैं।
शाहरुख खान के अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने महज 4 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 220 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और शनिवार को इस फिल्म ने दुनिया भर में 400 करोड़ से भी ज्यादा कलेक्शन कलेक्शन कर दिया। 
जहां साल 2022 साउथ फिल्मों के नाम रहा। आरआरआर, केजीएफ चैप्टर 2, कार्तिकेय और कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। वहीं बीतें साल कुछ फिल्मों को छोड़कर ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों का हाल बुरा रहा। वहीं इस साल की शुरुआत में ही पठान की तूफानी कमाई देखकर बॉलीवुड फिर से एक बार अपने सुनहरे दिनों के सपने देखने लगा है।
25 जनवरी को दुनियाभर के थियेटर्स में रिलीज होने वाली पठान लगातार जबरदस्त कमाई कर रही है। इसी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पठान ने पहले तीन दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में केजीएफ 2, बाहुबली 2, संजू, टाइगर जिंदा है, सुल्तान, दंगल और ब्रह्मास्त्र को पीछे छोड़ दिया है।
पठान ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पठान के हिंदी वर्जन ने अपने पहले तीन दिनों में 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। इस तरह फिल्म ने केजीएफ 2 (हिंदी) को 20 करोड़ नेट, मूल हिंदी फिल्म संजू को 40 करोड़ नेट, बाहुबली- द कन्क्लूजन (हिंदी) को 127 करोड़ नेट कमाई से पछाड़ दिया है।
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो पठान से एक्टर पूरे चार साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया है। आखिरी बार किंग खान फिल्म जीरो में दिखे थे। वहीं, इस साल वह नयनतारा संग जवान और तापसी पन्नू के साथ फिल्म डंकी में अहम रोल में नजर आएंगे। इन दोनों की शूटिंग एक्टर ने बीते साल ही शुरु कर दी थी।
facebook twitter instagram