Pati Patni Aur Panga: रिश्तों की असली सच्चाई आई सामने, Sonali-Munawar बने Villain?
रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) अब रिश्तों की असली परतें खोलने को तैयार है। 7 फेमस सेलेब कपल्स की लाइफ अब होगी सबके सामने, और उन्हें मिलेगा ऐसा रियलिटी चेक, जिससे रिश्तों की सच्चाई सामने आ जाएगी। शो को होस्ट कर रहे हैं सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) और मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) , जो हर जोड़ी को अनोखे टास्क के जरिए परखते हैं। किसी के प्यार की गहराई दिखी तो कहीं रिश्तों की दरार भी।
हिना खान (Hina Khan) से लेकर सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) , अविका गौर (Avika Gor) से लेकर गुरमीत-देबिना (Gurmeet-Debina) तक, हर कपल के बीच हुए पर्सनल सवाल और टास्क में छुपे हैं कई चौंकाने वाले मोड़। क्या कैमरे के सामने भी वही प्यार और भरोसा दिखेगा जो इंस्टाग्राम पर नजर आता है? या फिर पर्दे के पीछे छिपा है कोई बड़ा पंगा? जानिए इस वीकेंड!
7 फेमस सेलिब्रिटी कपल्स ने की शिरकत
रियलिटी शो की दुनिया में एक और बड़ा धमाका हुआ है, और वो है ‘पति, पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) जो अब ओटीटी और टीवी पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। इस शो के ग्रैंड प्रीमियर में टीवी, फिल्म और खेल जगत से जुड़े 7 फेमस सेलिब्रिटी कपल्स ने शिरकत की। शो को होस्ट कर रहे हैं सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) और मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) , जो हर कपल को दे रहे हैं एक अनोखा “रियलिटी चेक”।
ग्रैंड प्रीमियर में सबसे पहले पहुंचे ये कपल
शो की शुरुआत हुई पॉपुलर टीवी कपल अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के साथ। दोनों ने डेटिंग से लेकर शादी तक की अपनी जर्नी के कुछ अनसुने सीक्रेट शेयर किए। इसके बाद इस कपल को मिला पहला रियलिटी टास्क, जिसमें अभिनव (Abhinav) और रुबीना (Rubina) को गर्दन फंसाकर खड़ा होना था और उनकी केमिस्ट्री को परखा गया।
हिना खान का इमोशनल मोमेंट
इसके बाद स्टेज पर आईं हिना खान (Hina Khan) और रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) की जोड़ी। हिना (Hina) ने अपनी कैंसर जर्नी को याद करते हुए मंच पर इमोशनल कर देने वाला मोनोलॉग दिया और बताया कि कैसे रॉकी (Rocky) उनके सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम रहे हैं। सोनाली (Sonali) ने इस जोड़ी को भी एक रियलिटी टास्क दिया जिसमें कपल के जवाबों से उनकी बॉन्डिंग की सच्चाई सामने आई।
सुदेश लहरी का कॉमेडी धमाका
तीसरे नंबर पर स्टेज पर पहुंचे कॉमेडियन सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) , जो चार विदेशी लड़कियों के साथ एंट्री लेते हैं और आते ही सोनाली बेंद्रे से फ्लर्ट करना शुरू कर देते हैं। स्टेज पर खूब मस्ती चल रही होती है कि तभी उनकी पत्नी ममता लहरी (Mamta lehri) बिल्लो रानी के अवतार में चार लड़कों के साथ एंट्री करती हैं। सुदेश तुरंत ही विदेशी युवती को छोड़ ममता के पैरों में गिरकर माफी मांगते हैं, और अपनी सफाई को कॉमेडी में तब्दील कर देते हैं।
अविका और मिलिंद का फोम टास्क
बालिका वधू फेम अविका गौर (Avika Gor) और उनके मंगेतर मिलिंद चंदवानी (Milind Chandvani) की एंट्री एक अलग ही अंदाज में होती है। इन दोनों को एक कुर्सी पर बैठाकर उनके बारे में सवाल पूछे जाते हैं, जिनका जवाब स्टेज पर मौजूद दूसरे कपल्स को अनुमान लगाकर देना होता है। गलत जवाब पर चेहरे पर फोम डाल दिया जाता है। इसी मज़ेदार टास्क में अचानक अभिनव (Abhinav) भी कूद पड़ते हैं और उन्हें भी फोम झेलनी पड़ती है।
सीढ़ी पर संतुलन और सवाल - गुरमीत-देबिना vs गीता-पवन
इसके बाद गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी ( Debina Bonnerjee) की जोड़ी आती है, साथ में पहलवान गीता फोगाट और पवन कुमार भी शामिल होते हैं। दोनों कपल्स को एक सीढ़ी पर खड़ा किया जाता है और उनकी पत्नियों से सवाल पूछे जाते हैं। सही जवाब पर संतुलन बनाए रखने की कोशिश की जाती है। इस मुकाबले में गीता और पवन की जोड़ी बाज़ी मार जाती है क्योंकि पवन ने अधिकतर सवालों का सही जवाब दिया।
शो में और भी ट्विस्ट बाकी हैं
‘पति, पत्नी और पंगा’ न सिर्फ एंटरटेनमेंट दे रहा है बल्कि कपल्स की बॉन्डिंग , केमिस्ट्री और सच्चाई को भी बारीकी से दिखा रहा है। हर टास्क के जरिए दर्शकों को यह देखने को मिल रहा है कि ऑन-स्क्रीन परफेक्ट लगने वाले कपल्स रियल लाइफ में कितने मजबूत या उलझे हुए हैं।
कहां और कब देख सकते हैं?
इस धमाकेदार शो को आप हर शनिवार और रविवार रात जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर देख सकते हैं। सोनाली और मुनव्वर की होस्टिंग और सेलेब्स कपल्स की रियल जर्नी देखने के लिए तैयार रहिए, क्योंकि असली पंगा अब शुरू हुआ है!