Pati Patni Aur Panga में दिखेंगे ये तीन 3 नेपो पति, जानें कब और कहां देख सकेंगे ये Show?
बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में जहां एक ओर स्टार किड्स का जलवा कायम है, वहीं अब एक नया ट्रेंड भी तेजी से उभर रहा है, जो है नेपो हसबैंड्स का। पहले केवल राज कुंद्रा (Raj Kundra) को ही इस लिस्ट में देखा जाता था, जिन्हें शिल्पा शेट्टी के पति होने की वजह से न सिर्फ पहचान मिली, बल्कि फिल्मों और रियलिटी शोज़ में भी मौके मिले। इसके बाद एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन (Vicky Jain) ने भी रियलिटी टीवी की दुनिया में अपनी जगह बना ली। अब इस सिलसिले में तीन और नाम जुड़ने जा रहे हैं, जो जल्द ही टेलीविजन पर डेब्यू करने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट और ड्रामा से भरपूर
‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) से होगा तीन नेपो हसबैंड्स का डेब्यू कलर्स टीवी पर जल्द ही एक नया रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ शुरू होने जा रहा है। यह शो एंटरटेनमेंट और रियल ड्रामा से भरपूर होने वाला है, जिसमें कई चर्चित सेलेब कपल्स भाग लेंगे। इनमें से तीन ऐसे कपल हैं, जिनमें पत्नियां तो पहले से मशहूर हैं, लेकिन उनके पतियों का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं रहा। अब इन शोज़ के जरिए ये पति भी ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं।
रॉकी और हिना की जोड़ी
हिना खान के मंगेतर रॉकी जायसवाल टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) के मंगेतर रॉकी जायसवाल को दर्शक पहले भी कई मौकों पर देख चुके हैं। ‘बिग बॉस’ सीजन में रॉकी ने हिना से मिलने के लिए घर के अंदर कदम रखा था। इसके अलावा वह कुछ अन्य रियलिटी शोज़ में गेस्ट अपीयरेंस दे चुके हैं, जिनमें ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ भी शामिल है। अब रॉकी हिना के साथ पूरे शो ‘पति पत्नी और पंगा’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं। रॉकी को हिना के कारण ही शोबिज में पहचान मिल रही है और यह शो उनके लिए पहला बड़ा मंच बन सकता है।
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और उनके पति फहाद अहमद (Fahad Ahmad) लंबे समय बाद वापसी कर रहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी इस शो में नजर आएंगी। खास बात यह है कि स्वरा अपने पति फहाद अहमद के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। फहाद एक सामाजिक कार्यकर्ता और नेता हैं, जो अब राजनीति से निकलकर एंटरटेनमेंट की ओर बढ़ रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब फहाद कैमरे के सामने आएंगे और रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगे।
गीता फोगाट और पवन कुमार
गीता फोगाट और पवन कुमार रेसलिंग की दुनिया में नाम कमा चुकीं गीता फोगाट की जिंदगी पर बनी बायोपिक ‘दंगल’ के बाद से वह घर-घर में पहचानी जाती हैं। अब गीता अपने पति पवन कुमार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लॉन्च कर रही हैं। पवन खुद भी एक प्रोफेशनल रेसलर हैं, लेकिन अब इस रियलिटी शो के जरिए टीवी दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने को तैयार हैं।
क्या है ‘पति पत्नी और पंगा’ की थीम
यह शो मनोरंजन के साथ-साथ कपल्स के बीच की केमिस्ट्री और चुनौतियों को दर्शकों के सामने लाएगा। शो में रियल लाइफ पार्टनर्स के बीच प्यार, टकराव और मजेदार टास्क्स के जरिए देखने को मिलेगा एक अनोखा ड्रामा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ये नए नेपो हसबैंड्स दर्शकों का दिल जीत पाएंगे या नहीं। जहां एक ओर स्टार वाइव्स अपने पति को इंडस्ट्री में लॉन्च कर रही हैं, वहीं दर्शकों की नजर अब इन नए चेहरों पर है।
ये भी पढ़ें: “हम जब भी मिलते हैं….” Sriti Jha से मुलाकात पर क्या बोले Shabir Ahluwalia