Pati Patni Aur Panga Winner: Rubina-Abhinav बने विनर, Gurmeet-Debina ने दी कड़ी टक्कर
Pati Patni Aur Panga Winner: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो Pati Patni Aur Panga अपने ग्रैंड फिनाले तक पहुंच चुका हैं और फाइनली इस शो को उसकी विनर जोड़ी मिल गई हैं । पूरे सीजन में कड़ी मेहनत और टक्कर देने वाली जोड़ी Rubina Dilaik और Abhinav Shukla ने सभी जोड़ियों को हराते हुए अपने नाम जीत हासिल की हैं, तो चलिए जानते है विस्तार से….
इन दो जोड़ियों ने फिनाले में दी एक दूसरे को टक्कर

बता दें, फिनाले एपिसोड में मुकाबला दो जोड़ियों के बीच में था,Rubina -Abhinav और Debina-Gurmeet, दोनों जोड़ियों ने फिनाले में एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी। लेकिन अखिरकार कुछ अंतर से बाजी Rubina-Abhinav के हाथ लगी । इस शो में इन दोनों जोड़ियों ने कई बार अपनी स्ट्रांग बॉन्डिंग और समझदारी से टास्क पूरे किए, लेकिन फिनाले में Rubina-Abhinav का फोकस और तालमेल उनसे आगे निकल गया।
इन 7 जोड़ियों ने लिया था हिस्सा

Pati Patni Aur Panga के इस शो में कुल 7 जोड़ियों ने हिस्सा लिया था । Rubina Dilaik-Abhinav Shukla, Debina Dilaik-Gurmeet Choudhary, Avika Gor-Milind Chandwani, Hina Khan-Rocky Jaiswal, Sudesh Lehri-Mamta Lehri, Geeta Phogat-Pawan Singh, Swara Bhaskar- Fahad Khan ने हिस्सा लिया था । हर जोड़ी ने अपने अनोखे अंदाज़, मज़ेदार केमिस्ट्री और टास्क परफॉर्मेंस से दर्शकों को एंटरटेन किया।
इस टास्क ने बढ़ाया मजा

शो का सबसे दिलचस्प कॉन्सेप्ट था, लड्डू टास्क। हर हफ्ते जब भी कोई कपल टास्क जीतता तो उन्हें पॉइंट्स के रूप में लड्डू दिए जाते थे। वहीं, शुरुआती हफ्तों में Avika Gor और Milind chandwani सबसे आगे चल रहे थे और उनके पास सबसे ज्यादा लड्डू थे। लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, परफॉर्मेंस और टास्क स्ट्रेंथ ने स्थिति पलट दी थी। जिसके बाद फिनाले में बिल्कुल अलग नतीजा देखने को मिला।
इस कपल ने जीता सर्वगुण संपन्न जोड़ी का खिताब

पूरे सीजन में कई टास्क ऐसे रहे, जिनमें Rubina Dilaik और Abhinav Shuk;la की केमिस्ट्री और टीमवर्क सबसे ज्यादा चमके। उन्हें कई बार शो में ‘सर्वगुण संपन्न जोड़ी’ भी कहा गया। फिनाले जीतने के बाद दोनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Join Channel