Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पटियाला : धमाके में 2 बच्चों समेत 3 की मौत, 3 जख्मी

NULL

11:05 AM Mar 20, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-पटियाला : पटियाला की लक्कड़मंडी के नजदीक आज सुबह हुए धमाके के दौरान 2 बच्चों समेत 3 की मौत हो गई जबकि 3 बच्चे जख्मी बताएं जा रहे है। जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक बच्चों में एक की उम्र 2 साल जबकि दूसरे की 7 साल है और तीसरे नौजवान की उम्र 20 साल के करीब बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक जिस स्थान पर यह धमाका हुआ, वहां कबाड़ का काम किया जाता है। धमाके की सूचना मिलते ही उच्च पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंच कर विस्फोट होने के कारणों की जांच कर रहे है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह 7.25 के करीब पटियाला शहर के सनौरी अड्डा इलाके में बम ब्लास्ट हुआ। इस धमाके से पूरा क्षेत्र कांप गया। विस्फोट कबाड़ का धंधा करने वाले के यहां हुआ। बताया जाता है कि विस्फोट एक पुराने ग्रेनेड में हुआ। इस घटना से पूरे शहर में हडक़ंप मच गया। मारे गए लोगों में एक बच्चा और उसका चाचा शामिल है।

बताया जाता है कि दोनों उत्तर प्रदेश के संबल शहर के रहने वाले हैं। ये कई साल से पटियाला में रह रहे थे। चाचा का नाम मुमतियाज है और भतीजा दो साल का इशरत है। यह भी पता चला है कि इस इलाके का नाम बाबा पीर सिंह, बाबा तीर सिंह नामक कालोनी में रहने वाले अधिकांश लोग गरीब प्रवासी परिवारों से जुड़े है, जो अलग-अलग इलाकों से कबाड़ इकटठा करने का काम करते है। कबाड़ का काम करने वाला नौजवान जब सुबह भारी भरकम हथोड़े के साथ वांछित वस्तु को तोड़ रहा था कि अचानक धमाका हो गया, जिसमें नौजवान के परखचे उड़ गए। धमाके के नजदीक उसके पास ही खेल रहे 4 साल के 2 बच्चों की भी टांग उड़ गई और सो रहे 2 साल के बच्चे की भी मौत हुई है। घायल तीन लोगों को राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया है।

घटना की सूचना मिलते ही इलाके के एसएसपी एस भूपी और अन्य पुलिस अधिकारी स. केसर सिंह समेत और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हादसा स्थल को अपने घेरे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। बताया जाता है कि कबाड़ी की दुकान में विस्फोट पुरानी ग्रेनेड में हुआ है। कबाड़ी की दुकान में काम करने वाले लोग कहीं से पुराना ग्रेनेड लेकर आए थे और उसी में पर विस्फोट हुआ है।

– सुनीलराय कामरेड

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।

Advertisement
Advertisement
Next Article