टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पटियाला में नौजवानों पर तशदद करने का मामला : सहायक थानेदार के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज

3 दिन पहले पुलिस स्टेशन सनौर में पंजाब पुलिस के मुलाजिमों द्वारा गुरूद्वारा साहिब से माथा टेकने उपरांत वापिस आ रहे कुछ नौजवानों के साथ

03:35 PM Aug 09, 2018 IST | Desk Team

3 दिन पहले पुलिस स्टेशन सनौर में पंजाब पुलिस के मुलाजिमों द्वारा गुरूद्वारा साहिब से माथा टेकने उपरांत वापिस आ रहे कुछ नौजवानों के साथ

लुधियाना-अमृतसर : 3 दिन पहले पुलिस स्टेशन सनौर में पंजाब पुलिस के मुलाजिमों द्वारा गुरूद्वारा साहिब से माथा टेकने उपरांत वापिस आ रहे कुछ नौजवानों के साथ दुव्र्यवहार और मारपिटाई और बेइज्जत करने के मामले में आरंभिक जांच-पड़ताल के बाद आधार पर पुलिस स्टेशन सनौर में तैनात सहायक थानेदार नरेंद्र सिंह के विरूद्ध आईपीसी की धारा 323 और 342 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि पुलिस के तशदद का शिकार होकर इलाज के लिए राजिंद्रा अस्पताल में दाखिल युवक से मिलने वालों का सिलसिला जारी है।

उधर शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सनौर की इस घटना का कड़ा नोटिस लेते हुए घटना की जांच हेतु 4 सदस्यीय सब कमेटी गठित की है। कमेटी के सदस्य दलजीत सिंह बेदी के मुताबिक पुलिस द्वारा सिख नौजवानों पर किए गए अमानवीय तशदद और सिख युवकों के केसों की बेअदबी के मामले संबंधित मुकम्मल जानकारी प्राप्त करने के लिए स. जरनैल सिंह करतारपुर, जत्थेदार जसमेल सिंह, धर्मप्रचार कमेटी के प्रचारक भाई बलदेव सिंह और गुरूद्वारा श्री दुख निवारण साहिब पटियाला के प्रबंधक स. करनैल सिंह कोडिनेटर को जांच कमेटी में शामिल किया गया है, ताकि पीडि़त की मदद के साथ-साथ दोषियों को सख्त सजा दी जा सकें । उन्होंने शिरोमणि कमेटी प्रधान भाई लोंगोवाल ने सब कमेटी को 3 दिन के अंदर रिपेार्ट देने का आदेश दिया है।

पंजाब पुलिस द्वारा मार-पिटाई के दौरान गंभीर घायल किए गए सिख युवक को इंसाफ दिलवाने के लिए सियासी आकाओं का लगा तांता

इंसाफ दिलवाने की मांग के साथ आज पूर्व विदेश राजमंत्री परनीत कौर, हैरी मान और डिप्टी कमीश्रर पटियाला कुमार अमित भी पीडि़त नौजवान अमरदीप सिंह को मिलने के लिए पहुंचे और उन्होंने नौजवान और उनके वारिसों को इंसाफ दिलवाने का वायदा भी किया। जबकि महारानी परनीत कौर द्वारा पीडि़त नौजवान का कुशलश्रेम पूछे जाने के बाद सनौर थाने के एएसआई के विरूद्ध उसी के थाने के अंदर मामला दर्ज किया गया है। हालांकि डिप्टी कमीश्रर पटियाला कुमार अमित ने एसएसपी मनदीप सिंह संधू की सिफारिश के बाद पहले ही मजिस्ट्रेट जांच के हुकम दिए है।

इनके अतिरिक्त अमरदीप सिंह से हालचाल पूछने के लिए पूर्व अकाली मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, पटियाला देहात के प्रधान सतबीर सिंह खटड़ा और मनी बंघू भी पहुंचे और उन्होंने भी अमरदीप को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया। स्मरण रहे कि सोमवार को पुलिस थाने में तैनात एएसआई नरेंद्र सिंह पर स्थानीय नौजवानेां के ऊपर तशदद करने के आरोप लगे थे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article