बिहार में बेखौफ अपराधी, कोचिंग से लौट रही नाबालिग छात्रा को मारी गोली, CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना
पटना में कोचिंग से लौट रही छात्रा को अज्ञात अपराधी गोली मार कर फरार हो गया। घायल नाबालिग छात्रा का अस्पताल में इलाज़ जारी है।
11:00 AM Aug 18, 2022 IST | Desk Team
बिहार में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि वह खुलेआम दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हालिया घटना राजधानी पटना से सामने आई है। जहां कोचिंग से लौट रही छात्रा को अज्ञात अपराधी गोली मार कर फरार हो गया। घायल नाबालिग छात्रा का अस्पताल में इलाज़ जारी है। पटना पुलिस के अनुसार, मामला प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।
Advertisement
पटना के बेउर थाना क्षेत्र के सिपारा इलाके में घटना बुधवार को हुई। काजल नाम की छात्रा कोचिंग से पढ़कर घर जा रही थी, तभी घात लगाए खड़ा अपराधी छात्रा को पीछे से गोली मारकर फरार हो गया। गोली छात्रा के गले में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।
आनन फानन में छात्रा के परिजनों ने एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां छात्रा की हालत नाजुक बनी है। वारदात की पूरी घटना कोचिंग सेंटर के पास लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई। घटना के बाद पुलिस ने फोन पर ही परिजनों से घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस अभी तक अपराधी को गिरफ्तार भी नहीं कर पाई है।
Advertisement