For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Patna Metro: 15 अगस्त को पटना मेट्रो की शुरुआत टली, जानें वजह, नई तारीख की हुई घोषणा

01:30 AM Aug 13, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
patna metro  15 अगस्त को पटना मेट्रो की शुरुआत टली  जानें वजह  नई तारीख की हुई घोषणा

पटना में मेट्रो परियोजना को लेकर बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटना मेट्रो की शुरुआत 15 अगस्त को होने वाली थी, लेकिन रेलवे विभाग के सुरक्षा अधिकारियों ने सेफ्टी मानकों की जांच के दौरान कुछ बिंदु उठाए, जिसके कारण इसे टालना पड़ा। मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा, हम सेफ्टी के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते। जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
अब मेट्रो सेवा 15 से 20 दिनों की देरी के बाद अगले महीने शुरू होगी और पहले रूट को चालू किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले महीने पटना मेट्रो युक्त शहर बन जाएगा।

भाजपा ने राहुल गांधी पर कसा तंज

राहुल गांधी की पदयात्रा पर टिप्पणी करते हुए मिश्रा ने कहा, राहुल गांधी जितनी बार बिहार आए हैं, हम लोगों को फायदा देकर गए हैं। पिछली बार भी आए तो हमें मजबूत करके गए। फिर आएंगे, तो मजबूत करके जाएंगे। उन्होंने सवाल किया, राहुल गांधी पदयात्रा क्यों कर रहे हैं? राहुल गांधी पहले तेजस्वी से तय कर लें कि मुख्यमंत्री कौन होगा? अगर तेजस्वी हैं, तो खुलकर बोलते क्यों नहीं? क्या कांग्रेस राजद की बी-टीम है? राहुल गांधी को इसे भी स्पष्ट करना चाहिए।

भाजपा ने विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

सुप्रीम कोर्ट की बिहार एसआईआर से जुड़ी टिप्पणी पर भी जीवेश मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, अदालत के फैसले का सम्मान होना चाहिए। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को भी इसे स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी संविधान की किताब जेब में रखते हैं, लेकिन उसका पालन नहीं करते। मिश्रा ने संविधान के अनुच्छेद 326 का हवाला देते हुए कहा कि यह अनुच्छेद स्पष्ट रूप से कहता है कि समय-समय पर एसआईआर जरूरी है। यह केवल भारत के नागरिकों को ही चुनाव में भाग लेने की अनुमति देता है, तो इसमें आपत्ति क्यों हो रही है? उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग का समर्थन करना चाहिए और राष्ट्रहित में एसआईआर का काम पूरा कराना चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×