Patna News: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, होटल में दोस्तों को बुलाकर किया गैंगरेप, चार गिरफ्तार
Patna News: बिहार के पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में एक लड़की को इंस्टाग्राम पर एक युवक के साथ दोस्ती करना महंगा पड़ गया। आरोप है कि युवक पहले लड़की को एक होटल में ले गया और फिर अपने दोस्तों को बुलाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता ने सोमवार को फतुहा थाना में आकर इस घटना की जानकारी दी थी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Patna News: दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप
फतुहा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवधेश प्रसाद ने बताया कि पीड़िता अपने भाई-बहन के साथ रहती है। इस दौरान सोशल मीडिया के जरिए उसकी फतुहा के रहने वाले चुन्नू से 6 महीने पहले इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हुई थी। कुछ दिनों बाद दोनों में बातचीत बंद हो गई। बताया गया कि पीड़िता उससे दूरी बनाने लगी, जिससे युवक नाराज हो गया। आरोप है कि इस बीच चुन्नू बीते 16 नवंबर को अचानक फतुहा पहुंचा और पीड़िता को फोन कर बुलाया। पीड़िता जब चुन्नू से मिलने आई, तब वह तीन दोस्तों के साथ उसे एक काले रंग की गाड़ी में बैठाकर एक होटल ले गया, जहां उसके साथ गैंगरेप किया।
Patna News: चारों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि जांच में यह पाया गया कि दो लोगों ने उसके साथ अमानवीय कृत्य किया, जबकि अन्य दो ने पूरे घटनाक्रम में सहयोग प्रदान किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा होटल के सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को सुरक्षित कर प्रत्येक पहलू पर सूक्ष्मता से अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपियों के पास से एक थार गाड़ी बरामद की गई है।
ALSO READ: Delhi Traffic Advisory: 19 से 25 नवंबर तक बंद रहेंगी दिल्ली की ये सड़कें, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी