Patna News: वेटनरी कॉलेज के छात्र को मारी गोली, कैंपस में प्रदर्शन शुरू, जानें क्या है पूरा मामला
Patna News: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। पटना स्थित वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में हत्या का मामला सामने आया है। यहां के एक छात्र को गोली मार दी गई। वेटनरी कॉलेज के एक छात्र का क्रिकेट खेलने को लेकर कुछ बाहरी लड़कों से झगड़ा हो गया। घटना गुरुवार शाम 5 बजे की है। घायल वेटनरी कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र मयंक को इलाज के लिए आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है। गोली उसकी उंगली में लगी है। छात्र खतरे से बाहर है।
मयंक को मारी गोली
दरअसल, शाम को वेटनरी कॉलेज के छात्र क्रिकेट खेलने पहुंचे। उन्होंने देखा कि कुछ बाहरी लोग उनके मैदान पर क्रिकेट खेल रहे हैं। छात्रों ने उनसे कहा कि यह मैदान उनके कॉलेज का है। (Patna News) आप लोग यहां से चले जाओ। इस बात को सुनने के बाद बाहरी लोगों और कॉलेज के छात्रों के बीच कहासुनी हो गई। फिर देखते ही देखते मारपीट हुई। इसी बीच, बाहरी लोगों ने अपने कुछ और दोस्तों को बुला लिया, जिनमें से एक ने बंदूक निकाली और मयंक नाम के एक छात्र को गोली मार दी।
पुलिस ने क्या बताया?
इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। गोली की आवाज से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। बाद में घायल छात्र को इलाज के लिए पास के अस्पताल में पहुंचाया गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। (Patna News) घटना को लेकर थानेदार ने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच शुरू कर दी है। गोली चलाने वालों के बारे में जानकारी ली जा रही है।
पहले भी छात्र कर चुके हैं कॉलेज प्रबंधन से शिकायत
एक छात्र ने बताया कि क्रिकेट खेलते समय पहले भी बाहरी लड़कों से विवाद हो चुका है। पहले भी उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। (Patna News) छात्रों ने बताया कि अक्सर बाहरी लड़कों के साथ असामाजिक तत्व कॉलेज ग्राउंड में आकर खेल को लेकर विवाद करते हैं। विरोध करने पर धमकी देकर चले जाते हैं। अगर कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों की शिकायत को गंभीरता से लिया होता, तो यह नौबत ही नहीं आती।
READ ALSO:Pakistan News: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 9 लोगों का धर्म पूछकर मारी गोली