Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पटना : हथियारों के दम पर नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में लूटपाट, दहशत में यात्री

बिहार की राजधानी पटना के पास नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में हथियारों के दम पर लूटपाट की गई।

09:33 AM Oct 17, 2022 IST | Desk Team

बिहार की राजधानी पटना के पास नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में हथियारों के दम पर लूटपाट की गई।

बिहार की राजधानी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पटना के पास नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में हथियारों के दम पर लूटपाट की गई। घटना को अंजाम देकर लुटेरे ट्रेन से निकल गए। वहीं पीड़ित महिलाओं ने हावड़ा के जीआरपी थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई है।
Advertisement
पीड़ित महिलाओं द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने महिला से सोने की चेन और बैग छीन लिया। इस घटना के बाद ट्रेन में मौजूद लोगों के बीच दहशत फैल गई। वहीं सोने की चेन और बैग छीन कर आरोपी फरार हो गए।
20 से ज्यादा हथियारबंद बदमाश ट्रेन की बोगी में चढ़े
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12274) पटना से निकली ही थी कि किसी ने ट्रेन की चेन पुल कर दी। ट्रेन रुकने पर 20 से ज्यादा हथियारबंद बदमाश ट्रेन की बोगी में घुस आए। इसके बाद ट्रेन में मौजूद यात्रियों के साथ बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने हथियार के दम पर उन्हें डराया भी।

बिहार हुआ औधोगिक विस्तारीकरण की ओर अग्रसर – जदयू राष्ट्रीय सचिव 

जानकारी के मुताबिक, बदमाश ट्रेन की छह-सात बोगियों में घुसे और महिलाओं को निशाना बनाया। एक महिला की चेन छीन ली, जबकि एक अन्य महिला का बैग लेकर भाग गए। पुलिस के पास दर्ज की गई एफआईआर में महिलाओं ने बताया कि बदमाशों के पास हथियार भी मौजूद थे।
Advertisement
Next Article