Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पटना: कड़ी सुरक्षा के बीच फुलवारी शरीफ थाने पहुंची सोनम रघुवंशी, मेघालय ले जाएगी पुलिस

पुलिस सोनम को बक्सर के रास्ते पटना लेकर पहुंची

11:40 AM Jun 10, 2025 IST | IANS

पुलिस सोनम को बक्सर के रास्ते पटना लेकर पहुंची

राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने पटना के फुलवारी शरीफ थाने में सुरक्षा के बीच रखा। कोर्ट द्वारा तीन दिन की रिमांड के बाद सोनम को शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है। इस मामले में तीन अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सोनम को बक्सर के रास्ते पटना लेकर पहुंची है।

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस सोमवार देर रात लेकर शिलॉन्ग रवाना हुई। गाजीपुर से बक्सर के रास्ते पटना पहुंची सोनम को फुलवारी शरीफ थाने में रखा गया। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना के एएसआई सुरेंद्र कुमार ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को सोनम के पहुंचने की अधिकृत जानकारी दी। बताया कि सोनम नाम की महिला को पुलिस थाने लाई है। उससे पूछताछ की जा रही है। एएसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आगे की प्रक्रिया के तहत सोनम को थाने से बाहर भेजा जाएगा। 4-5 अधिकारी उसे लेकर थाने पहुंचे, साथ में एक महिला कांस्टेबल भी है। थाना परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मेघालय पुलिस गाजीपुर से पटना के रास्ते शिलॉन्ग ले जा रही है। पुलिस सोनम को बक्सर के रास्ते पटना लेकर पहुंची है।

सोनम को शिलांग लेकर जा रही थी पुलिस, अचानक रास्ते में गायब हुई सुरक्षा गाड़ियां

इससे पहले सोनम को यूपी के गाजीपुर की कोर्ट में देर शाम पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे 3 दिन की रिमांड पर सौंपा है। वहीं, इस मर्डर केस में सोमवार को हत्या के आरोप में तीन संदिग्धों- राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन्हें भी कोर्ट में पेश किया। तीनों आरोपियों को सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंपा गया। चौथा आरोपी आनंद कुर्मी बीना से पकड़ा गया था। इन सबको मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिर चारों आरोपियों को फ्लाइट से शिलॉन्ग लेकर ले जाया जा सकता है।

Advertisement

बता दें कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम शादी के बाद 20 मई को हनीमून पर गए थे। 23 मई को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके से लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला था, जबकि उनकी पत्नी सोनम की तलाश जोरों-शोरों से की जा रही थी। अचानक नाटकीय मोड़ तब आया जब 8-9 जून की दरमियानी रात वह यूपी के गाजीपुर स्थित ढाबे पर पहुंची। उसने अपने घरवालों से बात की और उसके बाद पुलिस के आगे सरेंडर करने की खबर आई। इस बीच मेघालय के सीएम ने भी एक्स पोस्ट पर प्रदेश पुलिस की पीठ थपथपाते हुए सोनम और तीन अन्य आरोपियों के गिरफ्त में लिए जाने की बात का खुलासा किया था।

Advertisement
Next Article