For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पटना : केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात

पटना दौरे पर जयंत चौधरी, नीतीश कुमार से की विकास योजनाओं पर बात

02:49 AM Feb 15, 2025 IST | IANS

पटना दौरे पर जयंत चौधरी, नीतीश कुमार से की विकास योजनाओं पर बात

पटना   केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी शनिवार को अपने एक दिवसीय पटना के दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के विकास को लेकर लंबी चर्चा हुई। मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास को लेकर बराबर चिंतित रहते हैं और विकास को लेकर प्रयास भी करते हैं। कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में बिहार सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इसे लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है।

कौशल विकास को लेकर उठाए गए कदमों के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “यह हमारे विजन का एक हिस्सा है। भारत सरकार इसे प्राथमिकता दे रही है। अभी 8,800 करोड़ रुपए की परियोजना 2026 तक सुचारू रूप से चलेगी। इसमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना, जन शिक्षण संस्थान तीनों योजनाओं का प्रभाव बिहार में कैसे पड़ेगा, इस पर हमने बात की है। यहां स्थित संस्थाओं के संस्थागत विस्तार पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की है। इस तरह की कई बातों पर चर्चा हुई।”

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से जब मिलते हैं, वे बिहार के विकास के संबंध और सुझाव पर ही अपनी बात रखते हैं। चुनाव के मुद्दों पर किसी तरह की बातचीत को नकारते हुए उन्होंने कहा कि जब चुनाव होगा तो चुनाव की बात होगी, अभी तो सिर्फ विकास की बात हुई है। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी शनिवार की सुबह पटना पहुंचे थे। उन्होंने दिल्ली चुनाव परिणाम से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, “दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में एक माहौल है। निर्णय हो गया है कि नीतीश कुमार का नेतृत्व बिहार को मिल रहा है। उनके मुख्यमंत्री रहते बिहार तेजी से तरक्की कर रहा है। उसी रास्ते पर हम चलेंगे।”

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से जब मिलते हैं, वे बिहार के विकास के संबंध और सुझाव पर ही अपनी बात रखते हैं। चुनाव के मुद्दों पर किसी तरह की बातचीत को नकारते हुए उन्होंने कहा कि जब चुनाव होगा तो चुनाव की बात होगी, अभी तो सिर्फ विकास की बात हुई है। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी शनिवार की सुबह पटना पहुंचे थे। उन्होंने दिल्ली चुनाव परिणाम से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, “दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में एक माहौल है। निर्णय हो गया है कि नीतीश कुमार का नेतृत्व बिहार को मिल रहा है। उनके मुख्यमंत्री रहते बिहार तेजी से तरक्की कर रहा है। उसी रास्ते पर हम चलेंगे।”

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×