ओडिशा सरकार पर पटनायक के आरोप BJD में दरार का नतीजा: भाजपा
भाजपा विधायकों का दावा, बीजद के कई विधायक हमारे संपर्क में
ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार को शुरू हो गया। सदन के नेता प्रतिपक्ष एवं बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर पुरानी योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाया। साथ ही कानून-व्यवस्था को लेकर भी सरकार को घेरा। भाजपा विधायकों ने कहा कि बीजद के कुछ विधायक “हमारे संपर्क में हैं”, इससे ध्यान भटकाने के लिए वह ऐसे आरोप लगा रहे हैं।
भाजपा विधायक अशोक मोहंती ने कहा, “प्रदेश में भाजपा सरकार सारे क्षेत्रों में उच्च स्तर का प्रयास कर रही है। योजनाओं की कोई कॉपी नहीं है, सभी क्षेत्रों में सभी वर्गों के लिए सरकार प्रयास कर रही है। हम स्कूलों में ड्रॉपआउट को कम करने के लिए योजनाएं लाए, हमने महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना शुरू की, हमने किसानों के लिए एमएसपी 800 रुपये बढ़ाकर 3,100 रुपये किया। हमने शिक्षकों के 20 हजार रिक्त पदों को भरा है, उत्कर्ष ओडिशा मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव-2025 से राज्य को बड़े पैमाने पर निवेश मिलने जा रहा है और हजारों रोजगार पैदा होंगे। नवीन (पटनायक) ने यह बयान अपनी पार्टी में पड़ रही दरार से ध्यान हटाने के लिए दिया है। उनकी पार्टी के कई विधायक भाजपा में शामिल होने के लिए हमारे संपर्क में हैं।”
भाजपा विधायक अगस्ति बेहरा ने कहा, “भाजपा सरकार को सत्ता में आए अभी आठ महीने ही हुए हैं, सबसे कम समय में हमने अपने चुनावी वादे पूरे किए हैं। हमने जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार खोला है, हम सुभद्रा योजना लेकर आए हैं, एमएसपी 800 रुपये बढ़ाकर 3,100 रुपये की गई है, ओडिशा में पहले जैसी कानून-व्यवस्था नहीं है।”
उन्होंने कहा, “उत्कर्ष ओडिशा मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव-2025 के जरिए अब हमारे राज्य में 13 लाख करोड़ रुपये का निवेश होने जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होने जा रहे हैं। नवीन पटनायक को हमारा धन्यवाद करना चाहिए कि जिन योजनाओं को वह पूरा नहीं कर पाए, उनको हमने पूरा किया। विपक्ष के नेता का यह बयान उनकी अपनी पार्टी में चल रही दरार से ध्यान हटाने के लिए है।”