टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

यूक्रेन में देशभक्ति वाले टैटू और होर्डिंग हुए लोकप्रिय

यूक्रेन युद्धग्रस्त यूक्रेन में देशभक्ति के संदेश वाले टैटू और होर्डिंग लोकप्रिय हो रहे हैं। ल्वीव के टैटू पार्लर में आने वाले ग्राहक यूक्रेनी झंडा और देशभक्ति के अन्य चिह्नों को गुदवा रहे हैं।

02:42 AM Mar 21, 2022 IST | Desk Team

यूक्रेन युद्धग्रस्त यूक्रेन में देशभक्ति के संदेश वाले टैटू और होर्डिंग लोकप्रिय हो रहे हैं। ल्वीव के टैटू पार्लर में आने वाले ग्राहक यूक्रेनी झंडा और देशभक्ति के अन्य चिह्नों को गुदवा रहे हैं।

यूक्रेन  युद्धग्रस्त यूक्रेन में देशभक्ति के संदेश वाले टैटू और होर्डिंग लोकप्रिय हो रहे हैं। ल्वीव के टैटू पार्लर में आने वाले ग्राहक यूक्रेनी झंडा और देशभक्ति के अन्य चिह्नों को गुदवा रहे हैं। ऐसे ही लोगों में 18 वर्षीया ओलेना बालेविच हैं, जिन्होंने यूक्रेनी सेना का कोट और सैन्य विमान का टैटू अपने शरीर पर गुदवाया है, इस बात का जो प्रतीक है कि वह अपने देश की रक्षा के लिए लड़ेंगी।
टैटू से होने वाली कमाई की जा रही सेना को दान 
उन्होंने कहा, ‘‘यह टैटू हमारे लिए बहुत मतलब रखता है।’’ कलाकार नतालिया तानचेयिनेट्स ने बताया कि यूक्रेन के कई हिस्सों में इस तरह के टैटू की मांग बढ़ी है। उन्होंने बताया कि देशभक्ति वाले टैटू से होने वाली कमाई का 70 प्रतिशत हिस्सा वह यूक्रेनी सेना को दान कर रही हैं।
आपको बता दे कि भीषण युध्द के बाद भी यूक्रेन रूस के सामने घुटने के राजी नही हैं। बल्कि रूस जैसी महाशक्ति के आगे डटा खड़ा हैं । रूसी सैनिकों के सामने यूक्रेन के लोग बड़ी मुसीबत खड़ी कर रहे हैं । आज इस भीषण युध्द का पच्चीसवां दिन था । हर तरफ गोला बारूद की आवाज सुनाई दे रही हैं । लोग रिहाय़शी इलाकों को छोड़कर सुरक्षित जगह तलाश कर रहे हैं।अभी तक करीब एक करोड़ लोग अपना ठिकाना बदल चुके हैं । लोग युध्द के साइरन सुनकर नींद से जग जाते हैं । यक्रेन के युवक बड़ी संख्या में सेना में भर्ती होकर रूस की बरर्बता रोकना चाहते हैं । लेकिन युक्रेन रूस की सैन्य शाक्ति के आगे कहीं नही टिकता हैं ।  
Advertisement
Advertisement
Next Article