W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आज से पौष माह का शुभारंभ! सफला एकादशी से लेकर पौष पूर्णिमा तक, जानें इसमें पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहार

04:10 PM Dec 05, 2025 IST | Khushi Srivastava
आज से पौष माह का शुभारंभ  सफला एकादशी से लेकर पौष पूर्णिमा तक  जानें इसमें पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहार
Paush Month 2025 Vrat (Photo: Social Media)
Paush Month 2025 Vrat: हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष माह दसवां महीना है, जो मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अगले दिन से शुरू होता है। धार्मिक दृष्टिकोण से यह मास अत्यंत पवित्र माना जाता है। इस दौरान, सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व है, और उनकी आराधना करने से सौभाग्य तथा उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। साथ ही, पितरों की शांति के लिए दान-पुण्य और सेवा को विशेष फलदायी माना गया है। इस महीने में भागवत कथा, रामायण पाठ, जप, तप और सत्संग करने से पापों का क्षय होता है। हालांकि, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पौष मास में शादी-ब्याह जैसे मांगलिक और शुभ कार्यों की मनाही होती है।
इस साल पौष मास की शुरुआत 5 दिसंबर 2025 को होगी और इसका समापन 3 जनवरी 2026 को होगा। सूर्य संक्रांति के कैलेंडर के अनुसार, सूर्य के 15 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करने के साथ पौष मास का आरंभ माना जाता है, और मास के अंत में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है।

Paush Month 2025 Vrat Tyohar List: पौष मास के प्रमुख व्रत और त्योहार

Paush Month 2025 Vrat
Paush Month 2025 Vrat (Photo: Social Media)
पौष मास में कई महत्वपूर्ण व्रत और पर्व मनाए जाते हैं, जिनमें सफला एकादशी (Saphala Ekadashi), संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi), मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri), प्रदोष व्रत और पौष पूर्णिमा (Paush Purnima) प्रमुख हैं। नीचे इस माह में आने वाले सभी व्रत और त्योहारों की लिस्ट दी गई है।
Paush Month 2025 Tyohar:
तारीखदिनव्रत/त्योहार
05 दिसंबरशुक्रवाररोहिणी व्रत
07 दिसंबररविवारसंकष्टी चतुर्थी
11 दिसंबरगुरुवारकालाष्टमी
15 दिसंबरसोमवारसफला एकादशी
16 दिसंबरमंगलवारधनु संक्रांति
17 दिसंबरबुधवारप्रदोष व्रत
18 दिसंबरगुरुवारमासिक शिवरात्रि
19 दिसंबरशुक्रवारपौष अमावस्या
21 दिसंबररविवारचंद्र दर्शन
22 दिसंबरसोमवारसोमवार व्रत
24 दिसंबरबुधवारचतुर्थी व्रत, क्रिसमस ईव
25 दिसंबरगुरुवारमालवीय जयंती, क्रिसमस
26 दिसंबरशुक्रवारषष्ठी
27 दिसंबरशनिवारगुरु गोबिंद जयंती
28 दिसंबररविवारदुर्गा अष्टमी व्रत
30 दिसंबरमंगलवारवैकुंठ एकादशी, पौष पुत्रदा एकादशी
01 जनवरीगुरुवाररोहिणी व्रत, प्रदोष व्रत, नव वर्ष
02 जनवरीशुक्रवारहजरत अली का जन्मदिन
03 जनवरीशनिवारश्री सत्यनारायण व्रत, माघ स्नान आरंभ, पौष पूर्णिमा

Paush Maas Significance: क्यों खास है पौष का महीना?

Paush Month 2025 Vrat
Paush Month 2025 Vrat (Photo: AI Generated)

पौष मास को पूस का महीना भी कहते हैं, और यह सूर्य उपासना तथा भगवान विष्णु की भक्ति को समर्पित है। यह महीना विशेष रूप से ईश्वर, खासकर सूर्य और पितरों की उपासना के लिए सर्वोत्तम माना गया है। पौष माह में पितरों को तर्पण देने का विशेष महत्व है। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए इस मास में किए गए पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध कर्म व्यक्ति को जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति दिलाने में सहायक होते हैं। इस महीने में सूर्य पूजा करने से सेहत अच्छी रहती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें- आज से पौष माह का प्रारंभ! सूर्य और पितरों की कृपा पाने का महा-योग, शुभ-मांगलिक कार्यों पर लगा Break

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

खुशी श्रीवास्तव मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का अनुभव रखती हैं। वायरल कंटेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ और वास्तु शास्त्र टिप्स पर प्रमुखता से काम किया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के बाद पहली बार पत्रकारिता के श्रेत्र में कदम रखा। इसके बाद अमर उजाला प्रिंट (प्रयागराज) में इंटर्नशिप की। फिलहाल खुशी, पंजाब केसरी दिल्ली के डिजिटल प्लैटफॉर्म के लिए कंटेंट राइटिंग का काम करती हैं।

Advertisement
Advertisement
×